Gujarat School Bomb Threat: गुजरात के वड़ोदरा में नवरचना समेत 3 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल को आया मेल (Watch Video )
Credit-(X, @ians_india)

वड़ोदरा, गुजरात: गुजरात के वडोदरा में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी का ई-मेल भायली क्षेत्र में स्थित नवरचना स्कूल के प्रिसिंपल को सुबह 6:30 बजे प्राप्त हुआ. नवरचना के तीन स्कूल वडोदरा में है. इसको लेकर वड़ोदरा के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने एएनआई को जानकारी दी.एसीपी ने बताया कि सूचना मिलने पर बम निरोधक दल की सभी टीमें स्कूल भेज दी गई थी.

अधिकारी ने बताया कि 'हमें सूचना मिली थी कि नवरचना स्कूल के  प्रिंसिपल को उनके ई-मेल पर बम की धमकी मिली है. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते की सभी इकाइयां मामले की जांच के लिए तुरंत स्कूल पहुंच गईं.उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को किसी भी तरह के जोखिम से बचाने के लिए और उन्हें डर न लगे, इसके लिए छात्रों को छुट्टी दी गई है.ये भी पढ़े:RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बीच अब आरबीआई को बम से उड़ाने की थ्रेट, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

साइबर टीम कर रही है मेल की जांच

अधिकारी ने कहा, 'साइबर टीम यह पता लगाने के लिए काम कर रही है कि ईमेल किसने भेजा है, इसकी जांच जारी है. स्कूल मैनेजमेंट ने कहा कि मेल मिलने के बाद संबंधित तीनों स्कूलों को बंद कर दिया गया है और आगे कहा कि छात्र कल से अपनी क्लासेज कर सकेंगे.एएनआई से बात करते हुए मैनेजमेंट सदस्य ने कहा, 'जब हमें सूचना मिली, तो हमने इस स्कूल की तीन नजदीकी शाखाओं के छात्रों की छुट्टी कर दी. यहां तत्काल जांच और तलाशी ली गई. छात्र कल से अपनी क्लासेज शुरू करेंगे.

जोगेश्वरी और ओशिवारा स्कूल को भी मिली थी धमकी

बता दें की 23 जनवरी को मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके की एक स्कूल को बम की धमकी मिली थी. बम की धमकी वाले ईमेल पर कार्रवाई करते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को स्कूल भेजा गया था. इस दौरान मुंबई पुलिस ने कहा था कि,' छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस बल और एक्सप्लोसिव डिटेक्शन टीम को स्कूल में गहन जांच के लिए भेज दिया गया है.