पैसों के साथ ATM मशीन भी उखाड़ ले गए चोर, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा में शुक्रवार को चोरों ने ATM से पहले पैसे निकालने का प्रयास किया, जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वे ATM मशीन ही उखाड़ ले गए.

Representative Image

आगरा 26 दिसबंर :  यूपी के आगरा (Agra) जिले में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां चोर पूरी ATM मशीन ही उठा ले गए. (ATM Stolen in Agra) चोरी के दौरान ATM में 8 लाख 20 हजार रुपये थे.  ताजगंज थानाक्षेत्र (Tajganj police Area) में हुई इस घटना में लापरवही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित (3 Policemen Suspended) कर दिया गया है.  घर के गेट को फांदकर तेंदुए ने का पालतू कुत्ते पर हमला, उसे मुंह में दबोचा और फिर... देखें वायरल वीडियो

SSP सुधीर कुमार सिंह ने तोरा पुलिस चौकी के प्रभारी रोहित कुमार, कांस्टेबल कुलदीप और संतोष कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, निलंबन आदेश में बताया गया है कि रात की गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को टॉर्च और सायरन का इस्तेमाल करना चाहिए था.

चोरी की यह घटना तड़के 02:05 AM पर हुई.  इंडिकैश का एटीएम ताजगंज थाना क्षेत्र के कलाल खेड़िया इलाके में स्थित था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम रूम में मशीन के अलावा कहीं भी CCTV कैमरा नहीं लगा हुआ था. मामले की जांच के लिए  चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर तलाशी ली जा रही है.  वहीं ताजगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र राव ने बताया कि आरोपियों की संख्या 4 से 5 हो सकती है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\