आईआईटी दिल्ली कैंपस में मृत मिले एक ही परिवार के 3 सदस्य, जांच जारी
आईआईटी दिल्ली कैंपस के अंदर एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आगे की जांच जारी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली कैंपस (IIT Delhi Campus) के अंदर एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक गुलशन दास, उनकी पत्नी सुनीता और उनकी मां कामता के शव शुक्रवार देर रात कुमार के आधिकारिक आवास के अंदर अलग-अलग कमरों में लटकती मिले. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात को फ्लैट के अंदर हाथापाई होने की सूचना मिली थी. फ्लैट पर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला. हालांकि जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने शवों को लटकता पाया. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. आगे की जांच जारी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
Tags
संबंधित खबरें
TTE Suicide: टीटीई ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या, अकोला जिले के मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन की घटना से विभाग में मची हलचल
VIDEO: फाइनेंसर से परेशान होकर दिल्ली के व्यापारी ने मौत को लगाया गले, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, लगाएं गंभीर आरोप
VIDEO: ना अच्छा स्टूडेंट बन पाया और नाही अच्छा बेटा .. सुसाइड नोट लिखकर कॉलेज की बिल्डिंग से कूदा छात्र, इंदौर की घटना से सदमे में परिजन
Kota MBBS Student Commits Suicide: एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी
\