जालंधर: इंजीनियरिंग कॉलेज से 3 कश्मीरी आतंकी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहे थे साजिश
सर्च ऑपरेशन करती पुलिस (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी के दौरान जालंधर के शाहपुर इलाके में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास से तीनों  छात्रों को  गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एके-47 समेत खतरनाक किस्म के कई हथियार बरामद किया है. पकडे गए युवक जम्मू- कश्मीर के मुस्लिम युवक बताए जा रहे हैं. ये लोग कश्‍मीरी आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े है और दीपावली के खास मौके पर पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहतें थे.

गिरफ्तार इन आतंकियों के बारे में पंजाब के पुलिस महानिदेशक  सुरेश अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन तीनों युवकों को छापेमारी के दौरान जालंधर के शाहपुर इलाके में स्थित सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैंनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े:दिल्ली: संसद भवन के पास से 4 संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन तीनों आतंकियों में एक का नाम जाहिद गुलजार है. वह श्रीनगर के अवंतीपुरा के राजपुरा का रहने वाला है. जबकि दूसरे का नाम मोहम्मद इदरिस शाह उर्फ नदीम है. वहीं तीसरे आतंकी  का नाम युसूफ रफीक भट है. शाह पुलवामा का रहने वाला है. जबकि रफीक पुलवामा के नूरपुरा का निवासी है. इन आतंकियों  के गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुट गई है कि वे शहर में साजिश के तहत किस घटना को अंजाम देना चाहते थे.