जम्मू-कश्मीर: बौखलाए आतंकियों ने पूर्व SPO समेत 3 ग्रामीणों को किया अगवा, तलाश में जुटी सेना
दक्षिण कश्मीर के कश्मीर जिले में मंगलवार को अपने चार साथियों के मारे जाने के बाद आतंकी बौखला गए है. जिसके चलते आतंकियों ने बंदूक की नोक पर एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत तीन लोगों को अगवा कर लिया है.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को अपने चार साथियों के मारे जाने के बाद आतंकी बौखला गए है. जिसके चलते आतंकियों ने बंदूक की नोक पर एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत तीन लोगों को अगवा कर लिया है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं सुरक्षाबलों ने सभी लोगों की तलाश के लिए इलाके में अभियान चलाया हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ बंदूकधारियों ने पूर्व एसपीओ बशारत अहम वागे, जाहिद अहमद वागे और रियाज अहमद वागे को शोपियां के जैनापोरा इलाके के रेबान गांव से अगवा किया. वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सेना की मदद से आपरेशन शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इससे पहले भी आतंकवादियों के जरिए पुलिसकर्मियों को गिरफ्तारी करने की वारदात सामने आ चुकी है. जिसमें दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हिज्बुल के आतंकवादियों ने 3 पुलिसकर्मियों को उनके घर से अगवा कर हत्या कर दी थी. तीनों के शव गोलियों से छलनी मिले थे.
गौरतलब हो कि मंगलवार सुबह नदीगाम क्षेत्र में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकी मारे गए थे जबकि इस दौरान एक पैरा कमांडो का जवान शहीद हो गया था.
जम्मू-कश्मीर के 22 जिलों में 36,000 एसपीओ हैं. प्रति माह मात्र 6,000 रुपये के पारिश्रमिक पर एसपीओ राज्य में आतंकवाद-रोधी अभियानों में लगे हुए हैं. उन्हें वर्दी दी जाती है, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों की तरह उन्हें हथियार नहीं दिए जाते. जम्मू-कश्मीर: फिर मानवता हुई शर्मसार, एंबुलेंस नहीं देने से स्ट्रेचर पर तड़प-तड़प कर मर गई 2 साल की मासूम