पुलवामा: सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के तीन आतंकियों को किया ढेर, मोस्ट वॉन्टेड जहूर को भी उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया.

सुरक्षाबालों ने हिज्बुल के तीन आतंकियों को किया ढेर (Photo- ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया. हालांकि, अभी तीनों आतंकियों के शव नहीं बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी जहूर ठोकर (jahur Thokar) को भी ढेर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है.

शनिवार सुबह तड़के सुरक्षाबलों को खबर मिली कि एक खास जगह पर 2 से 3 आतंकी छिपे हैं. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों को घेर लिया. घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़ें- खुफिया एजेंसियां हुई सतर्क: पाकिस्तानी दूतावास से गायब हुए 23 भारतीय सिखों के पासपोर्ट, PAK ने किए हाथ खड़े-बड़ी साजिश की आशंका

बता दें कि इससे पहले बुधवार को बारामुला में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम को सोपोर के बर्थ कलां इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था.

Share Now

\