नेता एप द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सर्वाधिक लोकप्रिय विधायक के रूप में विशिष्ट यश अर्जित की है. सोमवार को जारी सर्वेक्षण के निष्कर्ष से यह बात सामने आई कि सिसोदिया, केजरीवाल को पीछे छोड़ते हुए लोकप्रिय नेताओं में सबसे ऊंचे पायदान पर हैं. (इनपुट आईएएनएस)
डिप्टी मनीष सिसोदिया दिल्ली के सर्वाधिक लोकप्रिय विधायक- सर्वे: 3 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, वहीं अभी तक इसके संक्रमण के लगभग 11,791 मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई दूसरे देश अपने नागरिकों को हुबेई प्रांत से बाहर निकालने के लिए विमान भेज रहे हैं.
नई दिल्ली: पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, वहीं अभी तक इसके संक्रमण के लगभग 11,791 मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई दूसरे देश अपने नागरिकों को हुबेई प्रांत से बाहर निकालने के लिए विमान भेज रहे हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में बीते शनिवार को बताया कि 1,795 मरीज नाजुक स्थिति में हैं. वहीं कुल 17,988 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है. कुल 243 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शुक्रवार को 2,102 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि, 'हमें पूरा विश्वास है इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. लोगों ने कांग्रेस को तो पहली ही रिजेक्ट कर दिया हैं लेकिन आप (AAP) को भी इस बार लोग ना कारेंगे क्योंकि उन्होंने दिल्ली वालों को सिर्फ पांच साल छला है.
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक गीत में हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) और मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है.