नवी मुंबई के पांडवकाड़ा वाटर फॉल में चार छात्राएं बहीं, 2 का शव बरामद : 3 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

मौसम विभाग ने एक दिन पहले शुक्रवार को आशंका जाहिर किया था कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की तरफ से जाहिर किए गए आशंका के बाद मुंबई समेत आस-पास के इलाको में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है

03 Aug, 19:05 (IST)

नवी मुंबई के पांडवकाड़ा वाटर फॉल में चार छात्राएं बहीं. 2 का शव बरामद. अन्य दो के लिए खोज जारी है.

03 Aug, 18:02 (IST)

मुंबई में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें विरार की तस्वीरें.

03 Aug, 14:06 (IST)

मुंबई के अब्दुल रहमान स्ट्रीट पर स्थित बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. ये मामला तीन अगस्त को दक्षिण मुंबई के मस्जिद इलाके की चार मंजिला व्यावसायिक इमारत का है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रमुख पी.एस. राहंगडाले ने बताया कि, 'फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को आज सुबह 4.24 बजे एक फोन आया, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अब्दुल रहमान सड़क पर स्थित नवरंग बिल्डिंग में एक बड़ी आग लग गई है," उन्होंने बताया कि हमने तुरंत चार अग्निशमन दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जो बिजली के तारों और मचान और मेजेनाइन फर्श तक ही सीमित था. आग के कारण घने धुएं ने इमारत को घेर लिया, जिससे बचाव अभियान के दौरान कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.

03 Aug, 13:39 (IST)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मौजूदा हालात पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) शनिवार ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की. हमें कुछ नहीं बताया गया है. गवर्नर ने हमें बताया कि 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है. हमें राज्य में तैनात सेना के ऑफिसरों से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा हम जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में पूछते बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बता रहा है.

03 Aug, 12:55 (IST)

मुंबई में सुबह से ही शुरू आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसकी वजह से मुंबई समेत कई इलाको में जल जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. भारी बारिश को देखते हुए बीएमसी की तरफ से मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है.

03 Aug, 12:04 (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ हैं. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बल के जवानों द्वारा इन नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन में सात नक्सली मरे गए है. यह मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनंदगांव जिले के बगनादी पुलिस स्टेशन (Bagnadi Police Station) के अंतर्गत सीतागोटा जंगल (Sitagota Jungle) में हुआ है. जो यह मुठभेड़ सुबह से शुरू होने के बाद से अभी भी जारी है.

03 Aug, 10:02 (IST)

मुंबई में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. इस बीच जहां मुंबई के कई इलाको में पानी भर गया है. वहीं इस आफत की बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि दोपहर 1:44 बजे करीब 4.90 मीटर उंची लहरे उठ सकती हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने लोगों से तटों के पास सावधान रहने और समुद्र में नहीं जाने की अपील की है. बीएमसी की तरफ से इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मदद के लिए तट पर मौजूद लाइफ गार्ड्स की मदद लें या 1916 या 101 पर संपर्क करें

03 Aug, 09:44 (IST)

मुंबई में रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मुंबई के कोई इलाको में जल जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. इस भारी बारिश के चलते मुंबई के मलाड इलाके में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

03 Aug, 09:20 (IST)

मुंबई में सुबह से ही शुरू तेज बारिश को लेकर मुंबई पुलिस ने मुंबईकरो को ट्वीट करके अलर्ट किया है. मुंबई पुलिस के अनुसार शहर में अगले 4 घंटों में भारी-से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है.

मुंबई में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भरा, ट्रैफिक जाम

03 Aug, 09:04 (IST)

महाराष्ट्र में तेज बारिश के चलते मुंबई से सटे पालघर में सड़कों पर पानी भरने के साथ ही लोगों के घरों में पानी भर गया है. बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में सुबह तड़के से ही भारी बारिश हो रही है.

Read more


मुंबई: मौसम विभाग ने एक दिन पहले शुक्रवार को आशंका जाहिर किया था कि मुंबई समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की तरफ से जाहिर किए गए आशंका के बाद मुंबई (Mumbai) समेत आस-पास के इलाको में सुबह से ही भारी बारिश (Heavy Rains हो रही है. जिसकी वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन (Local Train) और बेस्ट की बसे अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

इस तेज बारिश से मुंबई के निचले इलाको में हिंदमाता, वर्ली, अंधेरी, मालाड, सांताक्रूज,साकीनाका, कुर्ला, दूसरे अन्य इलाको में सड़कों पर पानी भरना शुरु हो गया है. जिस वजह से बेस्ट की बसें और दूसरे अन्य वाहनो को आने जाने में दिक्कत हो रही है. इस तेज बारिश से सुबह कालेज जाने से लेकर आफिस जाने वाले लोग परेशान दिखे. इस तेज बारिश के चलते मुंबई के जोगेश्वरी वेस्टर्न एक्प्रेस हाइवे पर पानी जमा हो गया. यह

वहीं तेज बारिश के चलते रायगड़ में पास लैंड स्लाइड हुआ है जिसकी वजह से मुंबई-गोवा हाइवे बंद हो गया है. लैंड स्लाइड की यह घटना पोलादपुर पुलिस क्षेत्र में धामन देवी के पास हुआ और पूरा हाइवे मलबे की जद में आ गया.

बता दें कि यह तेज बारिश मुंबई से सटे ठाणे , नवी मुंबई,पालघर इन इलाको में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है.मौसम विभाग की माने तो शनिवार औऱ रविवार इन दोनो दिन मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है.

Share Now

\