बिहार में AIMIM के जिला अध्यक्ष की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार
Representative Image

गोपालगंज, 14 फरवरी : बिहार के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आईएएनएस को बुधवार को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान फिरोज आलम, मोहम्मद अदुद और मोहम्मद शकुर के रूप में की गई है. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Clash Video: गाजियाबाद के गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, देखें VIDEO

12 फरवरी की रात नगर थाना के तुरकाहा पुल के पास अपराधकर्मियों ने एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी.