महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्मीवारों की पहली लिस्ट, छगन भुजबल को येवला सीट से मिला टिकट: 2 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुबह राजघाट पर पहुंचकर को उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

02 Oct, 23:18 (IST)

महराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी किया. जिस लिस्ट में एनसीपी नेता छगन भुजबल को येवला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इस लसित में 77 लोगों का नाम शामिल हैं.

02 Oct, 23:10 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मदीवारों की लिस्ट जारी है. बीजेपी की यह दूसरी लिस्ट है. इस लिस्ट में 14 लोगों का नामा हैं.

02 Oct, 22:18 (IST)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर जहां पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा में भी श्रद्धांजलि दी गई है.

02 Oct, 21:22 (IST)

गोएयर विमान का पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है. विमान पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रहा था. जिसे तकनीकी खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट उतारा गया.

02 Oct, 20:53 (IST)

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पीएम मोदी गुजरात में है. प्रधानमंत्री बापू के 150वीं जयंती पर 150 रुपये का सिक्का जारी किया है.

02 Oct, 20:09 (IST)

दिल्ली पुलिस ने दुकानदारों को प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से रोकने के लिए गांधीगिरी का सहारा लिया है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को शहर की पुलिस ने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर उनसे बैग लेकर उसके बदले उन्हें जूट के बैग दिए. सरकार ने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान रखा है. हालांकि बापू की जयंती पर उन्हें नए तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बदले जूट के बैग बांटे.

(IANS इनपुट)

02 Oct, 19:34 (IST)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा जनता पार्टी (भाजपा) का बिना नाम लिए तीखी आलोचना की. सोनिया ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर देश को उनकी ही (भाजपा की) दिशा में ले जाया जा रहा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि जो झूठ की राजनीति करते हैं, उन्हें यह समझ नहीं आएगा कि महात्मा गांधी ने क्या उपदेश दिया था.

(IANS इनपुट)

02 Oct, 17:46 (IST)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि उनके पुत्र नितेश राणे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए, दावा किया कि उनके पुत्र का नाम बीजेपी की दूसरी सूची में होगा. (इनपुट भाषा)

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुबह राजघाट पर पहुंचकर को उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे. बता दें कि पीएम मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे और देश को खुले में शौच से बढ़ रही समस्या पर बातचीत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ 20 हजार से अधिक गांवों के सरपंच मौजूद रहेंगे.

वहीं पीएम मोदी से पहले यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दूसरी ओर इस अवसर पर कांग्रेस नेता देशभर में 'पदयात्रा' निकाल रहे हैं. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी महात्मा गांधी की जयंती पर दिल्ली में निकाली जाने वाली एक पदयात्रा का नेतृत्व करेंगी. हालाँकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में और राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे. जबकि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेंगे.

Share Now

\