महराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी किया. जिस लिस्ट में एनसीपी नेता छगन भुजबल को येवला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इस लसित में 77 लोगों का नाम शामिल हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्मीवारों की पहली लिस्ट, छगन भुजबल को येवला सीट से मिला टिकट: 2 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुबह राजघाट पर पहुंचकर को उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुबह राजघाट पर पहुंचकर को उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे. बता दें कि पीएम मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे और देश को खुले में शौच से बढ़ रही समस्या पर बातचीत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ 20 हजार से अधिक गांवों के सरपंच मौजूद रहेंगे.
वहीं पीएम मोदी से पहले यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दूसरी ओर इस अवसर पर कांग्रेस नेता देशभर में 'पदयात्रा' निकाल रहे हैं. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी महात्मा गांधी की जयंती पर दिल्ली में निकाली जाने वाली एक पदयात्रा का नेतृत्व करेंगी. हालाँकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में और राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे. जबकि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेंगे.