02 May, 22:44 (IST)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. सीएम योगी ने 19 अप्रैल को संभल में अपने संबोधन के दौरान 'बाबर की औलाद' शब्द का इस्तेमाल किया था. आयोग (Election Commission) ने इसी बयान पर उन्हें नोटिस दिया है. योगी को 24 घंटे के भीतर इसका जवाब देना है. दरअसल, चुनाव आयोग (Election Commission)ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद सीएम योगी 19 अप्रैल को संभल पहुंचे थे. यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार को 'बाबर की औलाद' कहकर संबोधित किया था.

02 May, 22:43 (IST)

लखनऊ: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में एक दिन पहले नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 15 कमांडो शहीद हो गए थे, देश अभी इस सदमे से उभर भी नहीं पाया है कि देश कि खुफिया ब्यूरो (IB) ने उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अलर्ट जारी किया है कि आने वाले समय में राज्य की इन क्षेत्रों में नक्सलियों का हमला हो सकता है.

02 May, 21:49 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12 सीजन के 51वें मुकाबले में आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने निर्धारित ओवरों में मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन का लक्ष्य रखा है.

02 May, 21:18 (IST)

भाजपा ने बृहस्पतिवार ने कहा कि कांग्रेस का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दस साल के कार्यकाल में सर्जिकल हमलों का दावा कपटपूर्ण और झूठा है और आरोप लगाया कि पार्टी आतंकवादियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की अनुमति नहीं देने की "दोषी" है. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि केंद्र में उसके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दस साल के कार्यकाल के समय छह सर्जिकल हमलों को अंजाम दिया गया था.

02 May, 21:14 (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी. इस किताब में यह दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बने और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए. 'विराट: द मेकिंग ऑफ ए चैम्पियन' नामक किताब को हैचेट इंडिया प्रकाशित कर रही है.

02 May, 20:58 (IST)

चीन की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक और टेलिकम्यूनिकेशन ब्रैंड हुवावे टेक्नोलॉजीज (Huawei Technologies) इस साल सबको आश्चर्यचकित करते हुए दुनिया का पहला 5G टेलिविजन लांच करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस प्रीमियम स्मार्ट टेलिविजन में 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ 8K रिजॉलूशन भी होगा. हुवावे अपने इस टेलिविजन को इस साल के अंत तक लांच करने की तैयारी में है.

02 May, 20:52 (IST)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली हमले में पुलिसकर्मियों के शहीद होने और एक आम नागरिक के मारे जाने की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को ‘‘उचित मुआवजा’’ मिलना चाहिए. जिले में बुधवार को नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी.

02 May, 19:50 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12 सीजन के 51वें मुकाबले में आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

02 May, 17:52 (IST)

दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीत चुके क्लब एटीके ने एंटोनियो हाबास को दोबारा टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. क्लब ने एक बयान के जरिए यह घोषणा की.

02 May, 17:33 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में उद्योगपतियों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों, युवाओं और व्यापारियों के लिए पर्याप्त काम नहीं किया।राहुल गांधी झारखंड के सिमडेगा जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा, " (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने किसानों, युवाओं और व्यापारियों के लिए काम नहीं किया है, बल्कि उन्होंने पिछले पांच साल में सिर्फ 15 लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने इन लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।"

Load More

लोकसभा चुनाव 2019:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे 'नरेंद्र मोदी ऐप' से बीजेपी के किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश, राजगढ़, नीमच, सीहोर में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया गया है. बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बाबरी मस्जिद विध्वंस पर खुशी जताई थी. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड के सिमडेगा में चुनाव प्रचार करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

उसके बाद राजस्थान के खेल स्टेडियम चौमूं और जयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में जंगली सूअरों के शिकार के लिए बनाए जा रहे देसी बम हुए ब्लास्ट, जिसके कारण 7 लोग घायल हो गए. दूसरी ओर बिहार में सड़क निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग.

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी संयुक्त राष्ट्र से खबर आ रही है कि कुख्यात आतंकवादी मसूद अज़हर पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.

आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए लम्बे समय से भारत जो प्रयास कर रहा था, ये उसकी बहुत बड़ी सफलता है. यह देश के लिए गौरव की बात है.