भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. लगातार संघर्ष विराम के बाद शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकियों ने फिर से सेना कैंप पर हमला किया. यह हमला शोपियां के नागबल इमामसाहिब इलाके में किया गया है. सुरक्षा बलों ने इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
2 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के सुरिनसर से श्रीनगर जा रही एक बस माजल्टा के नजदीक खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर के सुरिनसर से श्रीनगर जा रही एक बस माजल्टा के नजदीक खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे. लोगों के एक समूह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया.
वहां से अभिनंदन को जांच के लिए एक अस्पताल ले जाया जाएगा. उन्हें शुक्रवार शाम को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था. वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था.
वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के निरंतर समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे.
विंग कमांडर अभिनंदन रात करीब 9 बजे पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे. वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे . गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया. अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है.