02 Aug, 23:22 (IST)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विशिष्ट संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान करने के लिए जिन निजी संस्थानों के नामों की सिफारिश किया गया, उनमें ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को शामिल किए जाने पर जेजीयू ने इस फैसले का स्वागत किया है। जेजीयू ने इसे ऐतिहासिक मान्यता करार दिया है.

02 Aug, 23:11 (IST)
02 Aug, 23:00 (IST)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विशिष्ट संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान करने के लिए जिन निजी संस्थानों के नामों की सिफारिश किया गया, उनमें ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को शामिल किए जाने पर जेजीयू ने इस फैसले का स्वागत किया है। जेजीयू ने इसे ऐतिहासिक मान्यता करार दिया है.हरियाणा स्थित इस विश्वविद्यालय में आठ इंटर-डिसिप्लीनरी स्कूल हैं। विश्वविद्यालय की ओर से अपने आवेदन में 15-वर्षीय महत्वाकांक्षी योजना का विवरण सौंपा गया था, जिनमें अकादमिक विषय, फैकल्टी की भर्ती, दाखिला, अनुसंधान और सहयोग समेत कार्यान्वयन की योजनाओं का विस्तृत ब्योरा शामिल था.

02 Aug, 22:24 (IST)

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर प्रतिबंध लगाते हुए आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और अन्य छोटे दलों के शीर्ष नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में ईवीएम में कई विसंगतियां थीं, जिसने लोगों के मन में गंभीर संदेह पैदा किया है.

02 Aug, 21:26 (IST)

सुरक्षा को लेकर दो साल पहले ही सख्त दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद भी आतंकवादी संगठनों के हमले से अभी भी देश के सैन्य ठिकाने सुरक्षित नहीं हैं. रक्षा मंत्रालय की तरफ से आईएनएस ने बताया कि संसद को जुलाई में बताया कि पिछले दो सालों में जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर इलाकों में सशस्त्र बलों पर 80 से ज्यादा आतंकवादी हमलों की घटनाएं सामने आई हैं.

02 Aug, 20:59 (IST)

छत्तीसगढ़ के एर्राबोर में सुरक्षा बलों ने आज 3 IED विस्फोटक बरामद किए.

02 Aug, 20:56 (IST)

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्ष्मण झूला के स्थान पर एक नए पुल के निर्माण के लिए 303.60 लाख रुपये मंजूर किए हैं.

02 Aug, 20:36 (IST)

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा- जिसने छोड़ा मोदी का साथ, उसका हुआ सत्यानाश. मोदी का साथ छोड़ने वाले को जनता कभी माफ नहीं करती.

02 Aug, 19:46 (IST)

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बशीर अहमद खान ने कहा- जिले के किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया गया है, अफवाहों पर ध्यान न दें.

 

02 Aug, 18:53 (IST)

श्रीनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने विशेष हवाई अड्डा सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई.

Load More

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि सेना की 34RR, SOG और CRPF की संयुक्त टीम ने शोपियां के पंडुशन इलाके में घेरा और तलाशी अभियान चलाया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निशाने पर लिया हुआ है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जम्मू-कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता की पेशकश करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया है. उनका कहना है कि दोनों को एक साथ आना चाहिए. आगे कहा कि अगर भारत चाहता है तो वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं.

वहीं अयोध्या भूमि विवाद मामले में मध्यस्थता समिति ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी. खबर है कि समिति के अंदर और बाहर पक्षकारों के रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा. अब चीफ जस्टिस सहित सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ समिति की रिपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी.