गुजरात उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की छह उम्मीदवारों की लिस्ट, अल्पेश ठाकोर राधनपुर से लड़ेंगे चुनाव : 29 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बरसात के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. खबर है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट सेक्‍टर के लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क में डाल दिया है.

29 Sep, 23:48 (IST)

PM नरेंद्र मोदी के सप्ताह भर लंबे अमेरिका दौरे से लौटने के एक दिन बाद कांग्रेस ने रविवार को सरकार की निंदा की और कहा कि ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी समारोह में जनता द्वारा प्रदर्शित जबरदस्त प्यार के बावजूद यह भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. कांग्रेस ने हालांकि पाकिस्तान, आतंकवाद से बने लगातार खतरे और जम्मू एवं कश्मीर पर मोदी के रुख का समर्थन किया.

29 Sep, 23:34 (IST)

रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल को रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह लंदन जाने की तैयारी में थे. वह धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आव्रजन अधिकारियों के अनुसार, अंसल लंदन के लिए एयर इंडिया की एक उड़ान पकड़ने वाले थे, लेकिन हवाईअड्डे पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया और बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया.

(IANS इनपुट)

29 Sep, 23:00 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के तत्वावधान में शुरू होने वाले आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया, जिसका संचालन नयति हेल्थकेयर द्वारा किया जाएगा. इस आरोग्य मंदिर के शुरू होने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि "विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी जिसकी पहचान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि भी है.

(IANS इनपुट)

29 Sep, 22:33 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर में 310 खंड विकास परिषदों (बीडीसी) के चुनाव इस साल 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार को यहां कहा कि राज्य के कुल 316 विकास खंडों में से 310 के लिए चुनाव कराए जाएंगे, क्योंकि दो पंचायतों में कोई पंच/सरपंच नहीं है, और चार आरक्षित पंचायतों में कोई महिला पंच/सरपंच नहीं है.

(IANS इनपुट के साथ)

29 Sep, 20:19 (IST)

नारदा स्टिंग फूटेज की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी गिरफ्तार आईपीएस एस.एम.एच. मिर्जा के साथ दक्षिण कोलकाता स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल रॉय के आवास पहुंचे. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एल्गिन रोड स्थित रॉय के तीसरे माले के फ्लैट पर वीडियोग्राफी के लिए मिर्जा को ले जाया गया. एक फूटेज में गिरफ्तार आईपीएस को किसी के साथ फोन पर बात करते हुए देखा गया, जिसमें वह आश्वासन देते दिखाई दे रहे हैं कि सही जगह पर 1.70 करोड़ रुपये की राशि जमा करा दी गई है.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more


देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बरसात के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक करीब 79 लोगों की जान जा चुकी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर के जिलाधिकारियों को बाढ़ और भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

बिहार में भी भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उन जिलों में शामिल है यह नाम :- सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर हैं. जबकि पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान समेत बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

गौरतलब है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 विदेशी नेताओं से मुलाकात की, 36 द्विपक्षीय और 7 बहुपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लिया. उन्होंने हाउडी मोदी समारोह, ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक नेतृत्व की भारत की ताकत दिखाई और शांति का संदेश दिया.

खबर है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट सेक्‍टर के लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क में डाल दिया है. बता दें कि आरबीआई किसी बैंक को पीसीए फ्रेमवर्क में तब डालता है जब लगता है कि बैंक को आय नहीं हो रही है या फिर नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए बढ़ रहा है.

राजस्थान में होने वाले दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ रहीं तीन मुख्य पार्टियों ने अपने योग्य उम्मीदवार तो चुन लिए लेकिन अभी तक इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

Share Now

\