गुजरात उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की छह उम्मीदवारों की लिस्ट, अल्पेश ठाकोर राधनपुर से लड़ेंगे चुनाव : 29 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बरसात के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. खबर है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट सेक्टर के लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क में डाल दिया है.
देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बरसात के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक करीब 79 लोगों की जान जा चुकी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर के जिलाधिकारियों को बाढ़ और भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.
बिहार में भी भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उन जिलों में शामिल है यह नाम :- सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर हैं. जबकि पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान समेत बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 विदेशी नेताओं से मुलाकात की, 36 द्विपक्षीय और 7 बहुपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लिया. उन्होंने हाउडी मोदी समारोह, ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक नेतृत्व की भारत की ताकत दिखाई और शांति का संदेश दिया.
खबर है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट सेक्टर के लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क में डाल दिया है. बता दें कि आरबीआई किसी बैंक को पीसीए फ्रेमवर्क में तब डालता है जब लगता है कि बैंक को आय नहीं हो रही है या फिर नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए बढ़ रहा है.
राजस्थान में होने वाले दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ रहीं तीन मुख्य पार्टियों ने अपने योग्य उम्मीदवार तो चुन लिए लेकिन अभी तक इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.