IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 6 विकेट से हराया : 29 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

29 Oct, 23:53 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को आईपीएल-13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. चेन्नई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए.

29 Oct, 21:43 (IST)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है.

29 Oct, 21:24 (IST)

आज भी इस मुल्क के लोग हि.प्र., लक्षद्वीप, नागालैंड आदि में ज़मीन नहीं खरीद सकते. लेकिन पता नहीं जम्मू कश्मीर के लोगों का क्या कसूर है कि यहां अंधाधुंध ज़मीन खरीदने की इजाज़त दे दी गई. जब हम इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें एंटी नेशनल कहा जाता है: उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस

29 Oct, 19:46 (IST)

फ्रांस के नीस में संदिग्ध आतंकी हमले पर PM नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है

29 Oct, 19:04 (IST)

IPL 2020: कप्तान कुल धोनी की टीम CSK ने जीता टॉस, KKR को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

29 Oct, 18:52 (IST)

भारत सरकार ने प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल रोक लगाईं

29 Oct, 18:48 (IST)

राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और उसके सबूत मांगे थे. आज पाकिस्तानी नेता असेंबली में उसके सबूत दे रहे हैं. इन लोगों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए. देश की सेना का अपमान करने वाले ये लोग गद्दार हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Read more


बिहार विधानसभा सभा के लिए मतदान शुरू हो चूका है. पहले चरण के लिए बितेदीन यानि की 28 अक्टूबर को वोट दिए गए. आज राज्य के सीएम नीतीश कुमार चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह चुनावी जनसभा पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा और सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में होंगे.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में तीन सभाओं में शामिल होंगे. पहली दरौदा में सुबह 10:40 बजे, दूसरी लालगंज के एबीएस कॉलेज मैदान दोपहर 12:20 बजे और तीसरी झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इसके अलावा राज्य के अन्य नेता भी रोड शो करेंगे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी आज दोपहर 12:15 बजे सीतामढी गौशाला घोडा बाजार से कारगिल चौक तक उनके रोड शो का आयोजन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और सांसद मनोज तिवारी की सभा सुबह 11:15 बजे मोतिहारी, दोपहर 12:55 बजे छपरा, 2:30 बजे गरखा और दिघवारा से सोनपुर 3:40 बजे रोड शो है.

Share Now

\