चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को आईपीएल-13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. चेन्नई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए.
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 6 विकेट से हराया : 29 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बिहार विधानसभा सभा के लिए मतदान शुरू हो चूका है. पहले चरण के लिए बितेदीन यानि की 28 अक्टूबर को वोट दिए गए. आज राज्य के सीएम नीतीश कुमार चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह चुनावी जनसभा पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा और सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में होंगे.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में तीन सभाओं में शामिल होंगे. पहली दरौदा में सुबह 10:40 बजे, दूसरी लालगंज के एबीएस कॉलेज मैदान दोपहर 12:20 बजे और तीसरी झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके अलावा राज्य के अन्य नेता भी रोड शो करेंगे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी आज दोपहर 12:15 बजे सीतामढी गौशाला घोडा बाजार से कारगिल चौक तक उनके रोड शो का आयोजन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और सांसद मनोज तिवारी की सभा सुबह 11:15 बजे मोतिहारी, दोपहर 12:55 बजे छपरा, 2:30 बजे गरखा और दिघवारा से सोनपुर 3:40 बजे रोड शो है.