केरल में मंगलवार को कोरोना के 5,887 नए मामले सामने आए. ये मामले 61,778 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी.
ब्रिटेन में कोरोना का प्रकोप जारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में सामने आए सबसे अधिक 53,135 मामले पाए गए
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भुसे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने इसके बारे में लोगों को ट्वीट कर जानकारी दी हैं.
Maharashtra Agriculture Minister Dadaji Bhuse tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/gmSAc8hLgF— ANI (@ANI) December 29, 2020
दक्षिण कन्नड़ के सभी बीच 31 दिसंबर की मध्य रात्री से 2 जनवरी की रात के 12 बजे तक आम जनता के लिए बैन कर दिए गए हैं
Entry of public to all the beaches in Dakshina Kannada banned from 31st December midnight to 12 pm on 2nd January: District Administration #COVID19— ANI (@ANI) December 29, 2020
महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को मीडिया के बातचीत में कहा हमने सरकार बनाई लेकिन अपना एजेंडा नहीं छोड़ा. हमने किसी भी चीज से समझौता नहीं किया, अगर किया होता तो सरकार नहीं गिरती। जम्मू-कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच में अमन का पुल बनाना पडे़गा जिसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी.
हमने सरकार बनाई लेकिन अपना एजेंडा नहीं छोड़ा। हमने किसी भी चीज से समझौता नहीं किया, अगर किया होता तो सरकार नहीं गिरती। जम्मू-कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच में अमन का पुल बनाना पडे़गा जिसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी: महबूबा मुफ्ती, PDP pic.twitter.com/Obip6UIbD9— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2020
हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, देश के लिए अच्छा होगा कि कल किसानों का मुद्दा हल हो जाये और उनके हक़ में फैसला हो.
हिमचाल प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 214 नए केस पाए गए. वहीं 552 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं
The total number of #COVID19 cases in Himachal Pradesh rises to 54,894 with 214 new #COVID19 cases, 552 recoveries reported in the last 24 hours.
Total Active Cases: 3,338
Total recovered cases: 50,596
Total deaths: 913 pic.twitter.com/snLeS8k73M— ANI (@ANI) December 29, 2020
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला हैं, हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था परिवार
One person of a family, who returned from UK recently, had tested positive for #COVID19 in Meerut. UK strain of #COVID19 virus has been found in the family member, who had tested positive. All family members are healthy. Situation under control: K Balaji, DM, Meerut #UttarPradesh pic.twitter.com/f3KEbdkRnU— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों का उत्पीड़न करना ईडी को राष्ट्रीय कर्तव्य लगता है.
Harassing those against BJP seems to be the national duty of ED: Shiv Sena MP Sanjay Raut— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2020
तमिलनाडु में पुडुकोट्टई जिले में पिछले साल 7 वर्षीय दलित लड़की के साथ रेप के बाद हत्या मामले में आरोपों को मिली दोहरी मौत की सजा.
Man gets double death sentence for rape, murder of 7-year-old Dalit girl in Tamil Nadu's #Pudukottai district last year— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2020
कृषि कानूनों खिलाफ किसान आंदोलन का 34वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच आज बातचीत होने वाली है और इससे पहले कृषि कानूनों पर सरकार और कृषकों के बीच सुलह होने की उम्मीद बढ़ गई है. आज के बातचीत को लेकर किसान संगठनों ने सरकार के सामने शर्तें रखी हैं, लेकिन किसान का दावा है कि पहली बार सिर्फ संशोधन की जिद से सरकार हट रही है. मिली जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी किसान 30 दिसंबर को कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
इसी बीच राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बीते दिन चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर केंद्र सरकार ने किसानों के मुद्दों से संबंधित उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया तो वे जनवरी में नई दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे. फ़िलहाल, आंदोलन को लेकर कोई तारीख की जानकारी अब तक सामनें नहीं आई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो आज से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में ठंड बढ़ सकती है. शीतलहर के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. शीतलहर के कारण आज से एक जनवरी के बीच 3 से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी के बीच दिल्ली और आसपाल के इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
30-31 दिसंबर के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिस्सों और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, समूची घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार होने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में पूर्वी जिलों में मौसम सर्द रहा.