राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार भी दिल्ली में जद (यू)-भाजपा गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: गुजरात के सीएम रुपानी ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी गुजरात का साबरमती रिवरफ्रंट देखने आएंगे.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani at an election rally in Delhi: The President of the United States of America Donald Trump will visit the Sabarmati Riverfront in Gujarat during his visit to India in February. #DelhiAssemblyElections2020 pic.twitter.com/LzwQNgaTDq— ANI (@ANI) January 29, 2020
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने हुए कहा कि आप सरकार ने बच्चों के हाथ में पत्थर थमा दिए
Union Minister Smriti Irani: After coming into power, they (AAP leaders) supported the people who raised slogans of dividing India into pieces. AAP leaders gave stones in hands of children so that they can stone pelt police personnel in Seelampur. #DelhiElections pic.twitter.com/wlbrSNxfha— ANI (@ANI) January 29, 2020
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कस्बे में मंगलवार शाम सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस के बुजुर्ग नेता राजनारायण गर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. ( इनपुट आईएएनएस)
भड़काऊ बयान देने को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस के बाद बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग को लगता है कि मैंने कुछ गलत कहा है. लेकिन मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. नोटिस का कल दूंगा जवाब.
BJP MP Parvesh Verma, on EC ordering removal of his name from BJP's list of star campaigners for #DelhiElections & sending him a notice: If any political party files complaint then EC gives a notice.I don't think EC felt that I said anything wrong.I'll give them a reply tomorrow. pic.twitter.com/OPygU8fhQl— ANI (@ANI) January 29, 2020
देशद्रोह का आरोप: शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया
#UPDATE Sharjeel Imam has been taken to Delhi Police crime branch office. https://t.co/wG1EACTdHz— ANI (@ANI) January 29, 2020
विजय चौक पर संपन्न हुआ बीटिंग रिट्रीट समारोह.
Delhi: The Beating Retreat ceremony at Vijay Chowk concludes. pic.twitter.com/YvhuxQ1wOD— ANI (@ANI) January 29, 2020
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को साकेत कोर्ट ने 5 दिन के लिए भेजा दिल्ली क्राइम ब्रांच के हिरासत में . .
A Delhi Court sends JNU student Sharjeel Imam to 5-day Delhi Police Crime Branch custody. pic.twitter.com/NtwJchfBk8— ANI (@ANI) January 29, 2020
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 थी. मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि पूर्वाह्न करीब 11:40 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया जो कुछ सेकंड तक चला. (इनपुट भाषा)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हुई झड़प के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को चोट आई है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (इनपुट आईएएनएस)
नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप और मर्डर (Nirbhaya Gang Rape Case) के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (29 जनवरी) फैसला सुनाने वाला है. कोर्ट ने इस मामलें में अपना फैसला मंगलवार को सुनवाई के बाद सुरक्षित रख लिया था. दोषी मुकेश ने अपने डेथ वॉरंट को टालने और राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज होने के विरोध में एक याचिका दायर की है. दरअसल दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए एक फरवरी की तारीख तय की है.
जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने कहा कि वह दोषी मुकेश की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को मुकेश की दया याचिका को खारिज कर दिया था. 32 वर्षीय मुकेश ने पिछले सप्ताह दया याचिका पेश की थी, जिसे 17 जनवरी को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था.
इससे पहले शीर्ष अदालत ने आरोपियों को दोषी ठहराए जाने और फांसी की सजा के खिलाफ दायर उनकी याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद मुकेश ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका की अर्जी लगाई थी.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 को हुई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. छह आरोपियों ने 23 वर्षीय महिला के साथ चलती बस में मिलकर दुष्कर्म किया था और उसकी बुरी तरह पिटाई की थी. बाद में छात्रा की मौत हो गई थी. सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों में से एक नाबालिग था, इसलिए उसे किशोर अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.