महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई...!— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 28, 2019
झारखंड में रघुबर दास के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने 2014 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में किए गए वादों में से 92 फीसदी को पूरा किया है. यह बात गुरुवार को यहां जारी पब्लिक पॉलिसी फॉर रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) की एक रिपोर्ट में सामने आई है जिसके एक निदेशक भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं. पीपीआरसी के निदेशकों विनय पी. सहस्रबुद्धे और सुमित भसीन द्वारा 30 नवंबर को पहले चरण के मतदान से ठीक पहले 'वॉकिंग द टॉक - एन एनालिसिस ऑफ झारखंड बीजेपी मेनिफेस्टो 2014' नाम से रिपोर्ट जारी की गई.
(IANS इनपुट)
Shivpuri, Madhya Pradesh: A truck on the way from Nashik to Gorakhpur carrying onions worth Rs 20 lakh went missing. Prem Chand Shukla, businessman from Nashik filed complaint against the Shivpuri based transporter today. pic.twitter.com/dfJGXglmbp— ANI (@ANI) November 28, 2019
पश्चिम बंगाल में तीन सीटों के विधानसभा उपचुनाव में हार के पीछे भाजपा ने धांधली की आशंका जताई है. पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य की मशीनरी ने चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का खुलकर सहयोग किया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। राहुल सिन्हा ने ईवीएम को लेकर भी संदेह जाहिर किया.राहुल सिन्हा ने आईएएनएस से फोन पर कहा, "वैसे केंद्रीय चुनाव आयोग निगरानी करता है, मगर उपचुनाव का क्रियान्वयन तो राज्य ही करता है. तृणमूल सरकार जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है."
(IANS इनपुट)
Mumbai: State Ministers Chhagan Bhujbal & Subhash Desai arrive at Sahyadri guest house for the first cabinet meeting. #Maharashtra pic.twitter.com/1CABBMGLRd— ANI (@ANI) November 28, 2019
Mumbai: Maharashtra CM Uddhav Thackeray, along with his wife Rashmi & their son Aaditya Thackeray offer prayers at Siddhivinayak Temple. #Maharashtra pic.twitter.com/54eOi1jgG6— ANI (@ANI) November 28, 2019
Mumbai: The oath-taking ceremony of Chief Minister Uddhav Thackeray & others concludes. #Maharashtra pic.twitter.com/ShtgPL1OS7— ANI (@ANI) November 28, 2019
Mamata Banerjee, West Bengal CM: Bengal is the cultural capital & Maharashtra has the financial capital of India. In both these states, people have voted against BJP. The fact is that within 5-6 months, after massive Lok Sabha victory, they have been rejected states after states. pic.twitter.com/idEp2EWsFi— ANI (@ANI) November 28, 2019
Mumbai: Uddhav Thackeray takes oath as Chief Minister of Maharashtra pic.twitter.com/577XuS3QSM— ANI (@ANI) November 28, 2019
Supreme Court to tomorrow hear the petition filed by Pramod Pandit Joshi, the spokesperson of Akhil Bharat Hindu Mahasabha,seeking a direction that the SC should pass an order against the post-poll alliance in Maharashtra and it be declared as unconstitutional and null and void.— ANI (@ANI) November 28, 2019
महाराष्ट्र में तकरीबन एक महीने से चली आ रही सियासी ड्रामे पर आखिरकार विराम लगता दिख रहा है. आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि इस पद पर काबिज होने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य होंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे होगा. विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रही है. उद्धव ठाकरे के साथ तीनों ही पार्टियों के दो-दो नेता भी शपथ लेंगे.
अब कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में बदलाव हो सकता है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नई पार्टी बना सकते हैं. यह दावा सिंधिया के समर्थक विधायक सुरेश रथखेड़ा ने किया है. सुरेश रथखेड़ा का कहना है कि सबसे पहले मुझे नहीं लगता कि महाराज साहब कांग्रेस छोड़ेंगे. वह दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. वह अपनी पार्टी बना सकते हैं, मध्यप्रदेश में उनकी ताकत है. अगर वह पार्टी बनाते हैं तो सबसे पहले मैं ज्वॉइन करूंगा. पार्टी सर्वोच्च है, लेकिन मेरे लिए सिंधिया साहब पहले आते हैं.
Mumbai: Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' leader, Uddhav Thackeray will take oath as the Chief Minister of #Maharashtra today, visuals from outside Matoshree (Thackeray residence). pic.twitter.com/lHkbTvu398
— ANI (@ANI) November 28, 2019
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में बस के आगे का हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची है. क्रेन से बस को उठाया जा रहा है. घायलों को नजीदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है.