28 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: RJD नेता गिरिनाथ सिंह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपने रणनीति बनानी शुरू कर दी हैं. सभी सियासी दलें चुनाव प्रचार से लेकर नए प्रत्याशियों के नियुक्ति तक एड़ी चोटी एक कर रहे हैं....

28 Mar, 16:26 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 RJD नेता गिरिनाथ सिंह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में बीजेपी में हुए शामिल

28 Mar, 16:00 (IST)

राहुल गांधी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस में होंगे शामिल; पटनासाहिब से लड़ सकते हैं चुनाव. तीन दशकों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नवरात्रि में कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद 'शॉटगन' ने कहा कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे

28 Mar, 15:45 (IST)

लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. देश के हर गली, हर नुक्कड़ पर इसी को लेकर चर्चा हो रही हैं. वैसे इन चुनावों में महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं. पहले चरण में यहां 7 सीट (वर्धा, नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरोली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम) में चुनाव होंगे. इन 7 सीटों में से भंडारा-गोंदिया पर सभी की नजरें हैं. विदर्भ की इस सीट पर एनसीपी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी और बीजेपी के बीच है टक्कर

28 Mar, 14:22 (IST)

हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक एके -47 हथियार बरामद कर आतंकवादी को मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

28 Mar, 14:21 (IST)

दिल्ली: विवेक ओबेरॉय और फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के निर्माता संदीप सिंह चुनाव पहुंचे आयोग

28 Mar, 13:11 (IST)

दिल्लीः AAP सांसद हरिंदर सिंह खालसा बीजेपी में शामिल

28 Mar, 12:05 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में चुनावी रैली स्थल पहुंचे, जनता को किया संबोधित

28 Mar, 10:51 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 करीब है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां वोटों के लिए राजनीति भी शुरू कर दी है. इसी बीच आजम खान (Azam Khan) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता तो पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला कर चुका होता. उन्होंने कहा, 'अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता, तो आत्मघाती बम विस्फोट के बाद हमले के आदेश देने में (पाकिस्तान पर) इसके संभावित परिणामों की परवाह किए बिना 40 सेकेंड भी इंतजार नहीं करता.' पुलवामा हमले को लेकर आजम खान का मोदी पर तंज, कहा- मैं प्रधानमंत्री होता तो 40 सेकंड में कर देता पाकिस्तान पर हमला
28 Mar, 09:57 (IST)

कर्नाटक: मांड्या में जद (एस) नेता और कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुत्तराराजू के आवास पर आयकर की छापेमारी.

Read more


लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपने रणनीति बनानी शुरू कर दी हैं. सभी सियासी दलें चुनाव प्रचार से लेकर नए प्रत्याशियों के नियुक्ति तक एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 चुनावी रैलियां होनी है. पीएम मोदी मेरठ, रुद्रपुर और जम्मू में जनता को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ से पहले चरण के चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. यह वही शहर है, जिसे पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए चुना था. अब एक बार फिर वो यहां से गन्ना बेल्ट की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज़ पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मेरठ भी उन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां पहले चरण के तहत मतदान होना है. बताते है कि इस चरण के तहत पश्चिम यूपी की 8 सीटों पर मतदान होना है. इनमें मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और कैराना शामिल हैं.

वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़े लोगों को 10% आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. कोर्ट इस पर विचार करेगा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 10% आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी पीठ को भेजी जाएं या नहीं.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने इसी साल (2019) 7 जनवरी को सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी के लोगों को 10% आरक्षण देने का फैसला लिया था.

Share Now

\