दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 286 नए मामले सामने आए
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 7 मार्च: दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोविड-19 (covid-19) के 286 नए मामले सामने आए तथा दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि यहां संक्रमण की दर 0.31 फीसदी है.

इससे पहले, शनिवार को संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए थे जो करीब डेढ़ माह में एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले थे. इस दिन एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई थी. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 18,711 नए मरीज, 100 संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दो संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,921 पर पहुंच गई है.

राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 1,803 लोगों का उपचार चल रहा है.

बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को 91,614 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई.

घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या 937 है तथा अब तक 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.