केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि "गांधी परिवार की सोच उनके परिवार की प्रगति तक ही सीमित है." स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनसवांद रैली के माध्यम से मध्यांचल की जनता से रूबरू थीं. इसमें अवध, कानपुर व बुंदेलखंड क्षेत्र के लाखों लोगों ने सहभागिता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से संवाद ही भाजपा की थाती है और यह इसलिए संभव हो सका, क्योंकि मोदीजी ने डिजिटल इंडिया का आह्वान किया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का ऐलान किया है.
झारखंड में आज 45 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 2,339 हो गई है, जिसमें 1,724 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं. राज्य सरकार विभाग ने यह जानकारी दी.
हरियाणा में आज 543 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13,427 हो गई है. अब तक कुल 8472 लोग ठीक / डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 218 हो गया है.
हरियाणा के रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई है. रात 9.11 बजे रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
An earthquake of magnitude 2.4 on the Richter scale hit 3 km northwest of Rohtak, Haryana at 21:11:23 (IST) today: National Center for Seismology— ANI (@ANI) June 27, 2020
राजस्थान में आज 284 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 16944 है जिसमें 3186 सक्रिय मामले और 391 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज 284 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 16944 है जिसमें 3186 सक्रिय मामले और 391 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/4wpum4m4IL— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
महाराष्ट्र में 5318 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 167 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,59,133 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र में 5318 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 167 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,59,133 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
दिल्ली में आज 2948 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 66 मौतें हुई हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 80188 हो गई है जिसमें 28329 सक्रिय मामले, 49301 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट मामले और 2558 मौतें शामिल हैं.
दिल्ली में आज 2948 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 66 मौतें हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 80188 हो गई है जिसमें 28329 सक्रिय मामले, 49301 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट मामले और 2558 मौतें शामिल हैं। pic.twitter.com/1qKQE6LLP2— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 25 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1,092 हो गई है जिसमें 432 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं: राज्य सरकार
मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 25 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1,092 हो गई है जिसमें 432 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं: राज्य सरकार— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
तमिलनाडु में आज 3,713 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 68 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 78,335 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,025 है. सक्रिय मामलों की संख्या 33,213 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
तमिलनाडु में आज 3,713 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 68 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 78,335 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,025 है। सक्रिय मामलों की संख्या 33,213 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/ebWVI1IvHJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
अमेरिका के वीजा प्रतिबंधों पर चीन ने विरोध जताया और कहा कि, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएंगे. अमेरिका ने चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए, हांगकांग की स्वायत्ता को लेकर एक्शन भी लिया गया. बता दें कि गोवा और लुधियाना में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. गोवा में पुलिस ने 10 करोड़ के ड्रग जब्त किए जबकि लुधियाना में 4 किलो हेरोइन के साथ 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं. अनलॉक के बाद से ही फ्यूल के बाद बढ़ रहे हैं.
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 0.25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 0.21 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80.40 रुपये प्रति लीटर हुई. जम्मू-कश्मीर के केरनी सेक्टर में पाक की गोलीबारी में एक लड़की घायल हो गई. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस का कहर इतना बढ़ चुका है कि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी पांच लाख से ज्यादा हो चुका है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1,297 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई. मुंबई में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 72,287 हो गई है, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,177 है.