असम में 24 घंटे में कोरोना के 1348 नए मामले सामने आये हैं. वहीं अकेले गुवाहाटी में 155 कोरोना के मामले पाए गए हैं.
असम में कोरोना के 1348 नए मामले आए सामने: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
27 जुलाई की ताजा खबरें: दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा जा रहा है. ताजा आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2.14 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि 4096 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें अब तक के आकड़ों की तो एक करोड़ 64 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज है. 6 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान के सियासत की अगली कड़ी में आज सुप्रीम कोर्ट विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के द्वारा उनके नोटिस पर लगाए गए स्टे पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा हाईकोर्ट में भी इस पूरे दंगल से जुड़ी एक सुनवाई होनी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कहीं बारिश तो कहीं सूखे की मार झेल रहा है देश. असम राज्य में बाढ़ के कारण लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. गांवों में पानी भर जाने से लोगों को तटबंध के ऊपर या सड़कों पर कच्चे तंबू में रहना पड़ रहा है. बिहार के 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. 10 लाख लोग बाढ़ का शिकार हो चुके हैं. गोपालगंज में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है.