28 Aug, 23:46 (IST)

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आदिवासी बस्तियों का दौरा किया और लोगों को सभी तरह की मदद का भरोसा दिया. राहुल बाढ़ राहत अभियान की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे हैं.

28 Aug, 23:38 (IST)

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सही ठहराने के बात सुनकर वह चकित हैं। उन्होंने यह बात केरल कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन को दिए अपने जवाब में कही। मोदी के संबंध में थरूर द्वारा दिए गए बयान पर केरल में कांग्रेस नेताओं के उनके खिलाफ बोलने को लेकर पार्टी ने उन्हें नोटिस दिया था

28 Aug, 23:15 (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान राहुल गांधी का समर्थन प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है कि यहां एक ऐसा नेता भी है, जो दुश्मन देश को ज्यादा भाता है. केन्द्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "जब देश के गृहमंत्री संसद में एक तिरंगे और एक संविधान की बात कह रहे थे, तब राहुल गांधी के संकेत और आदेशानुसार कांग्रेस से ऐसे स्वर निकल रहे थे, जो भारत को विभाजित करने की मानसिकता वाले थे

28 Aug, 22:26 (IST)

वकीलों के एक समूह ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश में लापता कानून की छात्रा के मामले में न्यायालय हस्तक्षेप करे, ताकि उन्नाव जैसी दुर्घटना से बचा जा सके.प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखे एक पत्र में वकीलों के समूह ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह इस मुद्दे का स्वत: संज्ञान ले। वकीलों ने न्यायमूर्ति एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष भी यह मुद्दा रखा.(IANS इनपुट के साथ)

28 Aug, 21:35 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख का दौरा करेंगे. वहां वह विज्ञान मेले का उद्घाटन करेंगे, जिसमें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाने के लिए उचित फसलों व अनाजों का प्रदर्शन किया जाएगा. लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राजनाथ का यह वहां का पहला दौरा होगा. जम्मू-कश्मीर से अलग कर इस महीने की शुरुआत में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से यह किसी केंद्र सरकार के मंत्री का इलाके का पहला दौरा होगा.(IANS इनपुट के साथ) 

28 Aug, 21:19 (IST)

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि अमरावती शहर राज्य की राजधानी बना रहेगा, इसे बदलने को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार की कोई योजना नहीं है. लेकिन, 'पिछली सरकार के दौरान हुए घोटालों' की जांच के बाद ही यहां की योजनाओं पर काम शुरू होगा.पार्टी विधायक और प्रवक्ता अंबाती रामबाबू ने आईएएनएस को बताया कि विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) झूठ फैला रही है कि सरकार राज्य की राजधानी को स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।

28 Aug, 21:00 (IST)

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुनील गौर ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका अपने सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले खारिज कर दी थी. उन्हें अब प्रीवेंसन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट के लिए अपीलेट ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस ट्रिब्यूनल में एक अध्यक्ष और चार सदस्य होते हैं, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.गौर ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनकी सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया.

28 Aug, 20:32 (IST)

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी से राजनेता बने शाह फैसल ने जहां दो हफ्ते पहले दावा किया था कि आप या तो एक कठपुतली हो सकते हैं या अलगाववादी. वहीं अब उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया है, "जम्मू एवं कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है।" फैसल और उनके सहयोगी कश्मीर पर परस्पर विरोधी रुख अपनाए हुए हैं.फैसल ने ट्वीट किया था कि ईद का त्योहार नहीं मनाया जाएगा क्योंकि दुनिया भर के कश्मीरी अपनी जमीन पर अवैध कब्जे का शोक मना रहे हैं.

28 Aug, 20:15 (IST)

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी ने इस पूरे मसले पर एक 'पॉलिटिकल जुवेनाइल' की तरह बर्ताव किया है.

28 Aug, 20:12 (IST)

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी जिले में बुधवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली कमांडर रोकेश सोढ़ी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. फिलहाल जवानों ने राकेश सोढ़ी का शव बरामद कर लिया है

Load More

जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदालत में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के खिलाफ आज 14 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. इनमें कुछ याचिका कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए भी है. दूसरी ओर आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी है, बताया जा रहा है कि मोदी सरकार कश्मीर के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.

वहीं शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे किराये में कटौती का तोहफा देने जा रहा है. भारतीय रेलवे इन ट्रेनों में 25 फीसदी किराया कम करने की योजना को लागू करने जा रहा है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फ्रांस में हुई मुलाकात की हर ओर चर्चा है. पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है.