प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के निर्णय के बाद से बीजेपी के नेता लगातार उन पर विवादास्पद टिप्पणियां दे रहे हैं. बीजेपी के दो नेता कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर एमपी के मिनिस्टर सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुर्दरे चेहरे हैं, ऐसे चेहरे जिनकों लोग नापसंद करते हैं. एक हेमा मिलिनी है, उसको जगह जगह शास्त्रीय नृत्य करते रहते हैं. वोट कमाने की कोशिश करते है. चिकने चेहरे उनके पास नहीं है." आगे कहते है कि "भगवान ने मनुष्य को बनाया है. तो प्रियंका गांधी के सुन्दरता की सराहना करो. बीजेपी और कैलाश जी अपशब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गर्मी गिरा रहे हैं."
27 जनवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: प्रियंका गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणियों पर सज्जन सिंह ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुर्दरे चेहरे हैं
देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन कुछ जगह गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम खास नजर आया.
देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन कुछ जगह गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम खास नजर आया. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने में आसमान को छूते तिरंगे की शान देखते ही बनती थी. हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था. छोटे-छोटे बच्चों के पैर बर्फ में धंसे हुए थे लेकिन फिर भी उनमें भरपूर जोश दिखा. कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच झंडा ऊंचा रहे हमारा गाते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया.
यह नजारा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में देखने को मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर आपने देश की सेवा करने वाले सैनिकों को तो बर्फ के बीच तिरंगा फहराते देखा होगा. पर इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बर्फ के बीच गणतंत्र दिवस मनाया. कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच भी बच्चों का देशभक्ति का जज्बा देखने लायक था.
हालांकि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदुरई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और राजाजी, थंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम के दक्षिण भारत के इस दौरे से पार्टी यहां अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो पाएगी. मंदिरों के शहर मदुरई में पीएम एक रैली को भी संबोधित करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस रैली के जरिए मोदी और बीजेपी को यह बताने का मौका मिलेगा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लिए क्या काम किया है.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी शनिवार को एक निजी दौरे पर गोवा पहुंचे. राज्य के एक पार्टी पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस के दोनों ही नेताओं के कार्यक्रम गुप्त रखे गए हैं और ऐसी उम्मीद है कि यह दोनों 'अगले तीन दिन' तक गोवा में रहेंगे.