27 Jan, 16:35 (IST)

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के निर्णय के बाद से बीजेपी के नेता लगातार उन पर विवादास्पद टिप्पणियां दे रहे हैं. बीजेपी के दो नेता कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर एमपी के मिनिस्टर सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुर्दरे चेहरे हैं, ऐसे चेहरे जिनकों लोग नापसंद करते हैं. एक हेमा मिलिनी है, उसको जगह जगह शास्त्रीय नृत्य करते रहते हैं. वोट कमाने की कोशिश करते है. चिकने चेहरे उनके पास नहीं है." आगे कहते है कि "भगवान ने मनुष्य को बनाया है. तो प्रियंका गांधी के सुन्दरता की सराहना करो. बीजेपी और कैलाश जी अपशब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गर्मी गिरा रहे हैं."

27 Jan, 15:49 (IST)

आईसीआईसीआई मामला उन महत्वपूर्ण मामलों में से एक है जो प्रगति के बिना लंबित हैं. प्रारंभिक जांच पहले इस मामले में दर्ज की गई थी और बाद में एक पंजीकृत मामले में बदल गई. 22 जनवरी को मामला दर्ज किया गया और उसके तुरंत बाद, खोजों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया. हालाँकि, खोजों के लीक होने के बारे में जानकारी की संभावना पर संदेह था. इसलिए जांच की गई और एसपी सुधांशु धर मिश्रा की भूमिका पर संदेह किया गया. इसलिए उसे स्थानांतरित कर दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच लंबित है. मोहित गुप्ता, एसपी (सीबीआई) की निगरानी में तलाशी चल रही थी. सुधांशु धर मिश्रा की भूमिका मामले को लंबित रखने के लिए और अन्य व्यक्तियों पर भी यदि किसी की निगाह है. इस मामले में प्रारंभिक जांच पहले दर्ज की गई थी और बाद में इसे पंजीकृत मामले में बदल दिया गया था.

27 Jan, 13:53 (IST)

केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेताओं और अन्य सदस्यों से सेना दिवस पर मुलाकात की थी. सेना प्रमुख बिपिन रावत के घर पर आयोजित एक समारोह में यह मुलाकात हुई थी. फिल्म अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला यहां पहुंचे थे. वहीं आज कर्नाटक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व सैनिकों के साथ फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' देखने के लिए बेंगलुरु के बेलंदूर स्थित सेंट्रल स्पिरिट मॉल पहुंचीं.

27 Jan, 13:17 (IST)

आज सुबह सिंगरौली के केरहर गांव में 70 फीट गहरे बोरवेल में 2 साल की बच्ची के गिरने की घटना सामने आई थी. उस बच्ची को बचा लिया गया है.

27 Jan, 12:56 (IST)

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर पूरे देश में नजर आ रहा है. राज्य के कई हिस्सों का तापमान निचे गिर चूका है. हिमाचल प्रदेश में तेज शीतलहर और बर्फबारी बढ़ गई है.

27 Jan, 12:05 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदुरई पहुंचे. वह आज शहर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै में प्रस्तावित AIIMS की आधारशिला रखेंगे. 750 बिस्तरों वाला ये प्रस्तावित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल 200 एकड़ की जमीन में बनेगा. इस पर करीब 1,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी. बता दें कि 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी.

27 Jan, 11:20 (IST)

आज सुबह सिंगरौली के केरहर गांव में 70 फीट गहरे बोरवेल में 2 साल की बच्ची के गिरने की घटना सामने आई है. बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान चल जारी है.

27 Jan, 09:32 (IST)

तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिल‍सिला आज भी जारी है. दिल्ली में डीजल की कीमत में 0.10 रुपये की वृद्धि के बाद 66 रुपये लीटर हो गई है. मुंबई में डीजल की कीमत में 0.10 की वृद्धि के बाद 69.11 रुपये लीटर पर बिक्री की जा रही है. पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नही हुई हैं.

देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेक‍िन कुछ जगह गणतंत्र द‍िवस का कार्यक्रम खास नजर आया. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने में आसमान को छूते तिरंगे की शान देखते ही बनती थी. हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था. छोटे-छोटे बच्चों के पैर बर्फ में धंसे हुए थे लेक‍िन फिर भी उनमें भरपूर जोश दिखा. कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच झंडा ऊंचा रहे हमारा गाते हुए गणतंत्र द‍िवस मनाया गया.

यह नजारा उत्तराखंड के ट‍िहरी गढ़वाल ज‍िले में देखने को म‍िला. गणतंत्र दिवस के मौके पर आपने देश की सेवा करने वाले सैनिकों को तो बर्फ के बीच तिरंगा फहराते देखा होगा. पर इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बर्फ के बीच गणतंत्र दिवस मनाया. कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच भी बच्चों का देशभक्ति का जज्बा देखने लायक था.

हालांकि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदुरई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और राजाजी, थंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम के दक्षिण भारत के इस दौरे से पार्टी यहां अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो पाएगी. मंदिरों के शहर मदुरई में पीएम एक रैली को भी संबोधित करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस रैली के जरिए मोदी और बीजेपी को यह बताने का मौका मिलेगा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लिए क्या काम किया है.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी शनिवार को एक निजी दौरे पर गोवा पहुंचे. राज्य के एक पार्टी पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस के दोनों ही नेताओं के कार्यक्रम गुप्त रखे गए हैं और ऐसी उम्मीद है कि यह दोनों 'अगले तीन दिन' तक गोवा में रहेंगे.