दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 25 सितंबर को ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए आरडब्ल्यूए के गेटों को तुड़वा दिया. इस पर राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कॉलोनियों के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए गेटों को तोड़ने पर बीजेपी शासित नगर निगम और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है. निवासियों के संगठन आरडब्ल्यूए का कहना है कि आए दिन हो रही आपराधिक गतिविधियों से परेशान होकर लागों ने अपने पैसे से गेट लगवाए थे.
किसान बिल का विरोध कर रहे शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. सुखबीर सिंह ने शनिवार को यह स्पष्ट कर दिया कि अब उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं है.
Shiromani Akali Dal (SAD) has decided to pull out of BJP-led NDA alliance because of the centre’s stubborn refusal to give statutory legislative guarantees to protect assured marketing of farmers crops on MSP & its continued insensitivity to Punjabi & Sikh issues: SAD pic.twitter.com/lC3xHczDm2— ANI (@ANI) September 26, 2020
दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत, 135 करोड़ की आबादी वाला भारत, प्रधानमंत्री जी के एक आव्हान पर पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ रहा है. दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर और सबसे कम पॉजिटिविटी रेट भी भारत की है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, जौनपुर में
दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत, 135 करोड़ की आबादी वाला भारत, प्रधानमंत्री जी के एक आव्हान पर पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ रहा है। दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर और सबसे कम पॉजिटिविटी रेट भी भारत की है : उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, जौनपुर में pic.twitter.com/UujjfnG8lz— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2020
कोरोना के हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 317 नए केस पाए गए. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या राज्बय में बढ़कर 13996 हुई.
Himachal Pradesh reports 317 new coronavirus cases, taking the total number of cases to 13,996. Death toll rises to 159 after 7 deaths were reported today: State Health Department pic.twitter.com/dwi6cwwv5N— ANI (@ANI) September 26, 2020
IPl मैच में हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को 143 रन का लक्ष्य दिया हैं.
#IPL2020 Match-8 Update: #SunrisersHyderabad set a target of 143 runs for #KolkataKnightRiders in their second IPL-2020 match at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.
Sunrisers Hyderabad scored 142/4 in 20 overs with Manish Pandey scoring 51 runs.
(Pic Courtesy: IPL Twitter) pic.twitter.com/JcPWXPhxaU— ANI (@ANI) September 26, 2020
छत्तीसगढ़ में हाथी को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही हैं.
Chhattisgarh: An elephant died of electrocution in Pithora area of Mahasamund today. "The elephant came in contact with live wire laid on the ground to trap wild boars. Four people are being questioned. We're taking help of dog squad to nab the poachers," says DFO Mayank Pandey. pic.twitter.com/BSu5PwAgc3— ANI (@ANI) September 26, 2020
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक कृषि बिल को लेकर किसानों के खिलाफ बयान देने के आरोपमें केस दर्ज हुआ है.
कोरोना के पश्चिम बंगाल में शनिवार को 4721 नए पाए गए. वहीं 56 लोगों की मौत हुई हैं.
COVID-19 death toll in West Bengal rises to 4,721 with 56 more fatalities; 3,181 fresh caes take tally to 2,44,240: State Health Department— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2041 नए केस पाए गए.वहीं इस महामारी से 430 मरीजों की मौत हुई.
Maharashtra reports 20,419 new COVID-19 cases, taking tally to 13,21,176; 430 deaths raise toll to 35,191: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2020
कोरोना के गुजरात में शनिवार को 1417 नए केस पाए गए. वहीं 13 लोगों की मौत हुई हैं.
Gujarat reports 1,417 new COVID-19 cases, taking tally to 1,31,808; 13 deaths take toll to 3,409: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान हो गया है. 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान के बाद कुल 243 विधानसभा सीटों के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने भी साफ कर दिया है कि बड़ी रैलियों की अनुमति देने और न देने का फैसला जिला प्रशासन करेगा. हालांकि चुनावी रैलियों के लिए जिलावार मैदानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. इन मैदानों का चुनाव आयोग के अफसर दौरा कर चुके हैं.
वहीं आज शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री को आज के पहला वक्ता के रूप में जगह मिली है. माना जा रहा है कि COVID -19 का सामना करने में प्रभावी बहुपक्षीय कार्रवाई पर भी चर्चा होगी.
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है. भारत में शुक्रवार को कोविड19 के मामले 58 लाख के पार चले गए, जबकि इनमें से 47 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.बीते दिन देश में 86,052 नए मामले सामने जबकि पिछले 24 घन्टों में 1,141 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 92,290 हो गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि आज सुशांत सिंह कि मौत के मामले में ड्रग्स केस के सामनें आनें के बाद कई बड़े सितारों के नाम सामनें आए हैं. बीते दिन एनसीबी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत से ड्रग्स मामले में पूछताछ किया था. आज इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इन दोनों को मुंबई के एनसीबी ऑफिस में पहुंचना है.