मध्य प्रदेश में शनिवार को COVID-19 के 1,006 नए मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई. राज्य में 10,329 सक्रिय मामले हैं.
मध्य प्रदेश में COVID-19 के 1,006 नए केस, 9 की मौत: 26 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कश्मीर घाटी में अधिकतर स्थानों पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने शनिवार से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है. कई जगहों पर रात में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. इस दौरान हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचने के कारण रविवार और सोमवार को तापमान बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान हल्का कोहरा भी छा सकता है. 29 दिसंबर से एक बार फिर शहर में शीत लहर चलेगी. ठंड और कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर हैं, जहां वे दोनों ही उत्तर-पूर्वी राज्यों में नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह सांस्कृतिक और पर्यटन केन्द्र के तौर पर बटाद्रव की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही गुवाहाटी में नए मेडिकल कॉलेज और पूरे असम में नौ लॉ कॉलेजों स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा असम दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत 8 हजार पांरपरिक वैष्णव मठ को वित्तीय ग्रांट का वितरण किया जाएगा. साथ ही पार्टी नेताओं से अगले वर्ष होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. सऊदी अरब में इसी महीने की शुरुआत में Pzifer और BioNTech की तरफ से विकसित कोरोनो वायरस वैक्सीन का पहला शिपमेंट आया था. सऊदी में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 3.61 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अबतक छह हजार 168 लोगों की मौत हो चुकी है.