26 Dec, 23:39 (IST)

मध्य प्रदेश में शनिवार को COVID-19 के 1,006 नए मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई. राज्य में 10,329 सक्रिय मामले हैं.

26 Dec, 22:38 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे.

26 Dec, 21:44 (IST)

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, कि उन्हें बिहार से धमकी भरा कॉल आया था. वे मुझे हथियारों से मारने की धमकी दे रहे थे. मैंने पुलिस कप्तान को रिकॉर्डिंग भेज दी है.

26 Dec, 21:43 (IST)

हरियाणा में शनिवार को COVID-19 के 392 नए केस दज किए गए, वहीं 7 लोगों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,535 हो गई है.

26 Dec, 21:07 (IST)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.

26 Dec, 21:05 (IST)

मुंबई के धारावी में आज COVID-19 का एक पॉजिटिव केस दर्ज किया गया. वहीं दादर में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी.

26 Dec, 20:58 (IST)

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है, जो काफी खतरनाक है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते जापान ने सभी देशों से एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

26 Dec, 18:46 (IST)

उत्तराखंड में आज 13 मौतें और 374 नए #COVID19 मामले सामने आए.मामलों की कुल संख्या 89,218 हो गई जिसमें 5,444 सक्रिय मामले, 81,154 रिकवरी और 1,476 मौतें शामिल हैं.

26 Dec, 18:25 (IST)

केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापिस न लेने पर अड़ी हुई है। ये तीनों बिल किसानों के खिलाफ हैं इसीलिए मैंने NDA छोड़ दी है, परन्तु कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करूंगा : हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख

26 Dec, 18:06 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अध्यादेश 2020 में ऐसे संशोधन जो अध्यादेश के दंड प्रावधानों से किसानों को बाहर करने के लिए जरूरी हैं, किसानों के हितों की रक्षा के लिए विद्युत संशोधन विधेयक 2020 के मसौदे में जरूरी बदलाव: योगेंद्र यादव

Load More

कश्मीर घाटी में अधिकतर स्थानों पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने शनिवार से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है. कई जगहों पर रात में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. इस दौरान हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचने के कारण रविवार और सोमवार को तापमान बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान हल्का कोहरा भी छा सकता है. 29 दिसंबर से एक बार फिर शहर में शीत लहर चलेगी. ठंड और कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर हैं, जहां वे दोनों ही उत्तर-पूर्वी राज्यों में नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह सांस्कृतिक और पर्यटन केन्द्र के तौर पर बटाद्रव की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही गुवाहाटी में नए मेडिकल कॉलेज और पूरे असम में नौ लॉ कॉलेजों स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा असम दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत 8 हजार पांरपरिक वैष्णव मठ को वित्तीय ग्रांट का वितरण किया जाएगा. साथ ही पार्टी नेताओं से अगले वर्ष होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. सऊदी अरब में इसी महीने की शुरुआत में Pzifer और BioNTech की तरफ से विकसित कोरोनो वायरस वैक्सीन का पहला शिपमेंट आया था. सऊदी में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 3.61 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अबतक छह हजार 168 लोगों की मौत हो चुकी है.