मध्य प्रदेश में शनिवार को COVID-19 के 1,006 नए मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई. राज्य में 10,329 सक्रिय मामले हैं.
Madhya Pradesh reported 1,006 new #COVID19 cases, 1,129 recoveries, and 9 deaths today.
Total cases: 2,37,406
Total recoveries: 2,23,532
Death toll: 3,545
Active cases: 10,329 pic.twitter.com/Zn4YA7SDCd— ANI (@ANI) December 26, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, कि उन्हें बिहार से धमकी भरा कॉल आया था. वे मुझे हथियारों से मारने की धमकी दे रहे थे. मैंने पुलिस कप्तान को रिकॉर्डिंग भेज दी है.
It was a phone call from Bihar. They were threatening to kill me with arms. I've forwarded the recording to the police captain. They will do what is needed to be done next: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bhartiya Kisan Union, on receiving life threatening phone call pic.twitter.com/FxNffCRi2L— ANI (@ANI) December 26, 2020
हरियाणा में शनिवार को COVID-19 के 392 नए केस दज किए गए, वहीं 7 लोगों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,535 हो गई है.
Haryana recorded 392 new cases of #COVID19, 600 recoveries, and 7 deaths in the last 24 hours, as per the State Health Department
Total cases: 2,60,545
Total recoveries: 2,53,145
Active cases: 4,535
Death toll: 2,865 pic.twitter.com/SVFuwxynXd— ANI (@ANI) December 26, 2020
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.
Magnitude 4.1 earthquake hits Diglipur in Andaman and Nicobar Islands, says National Centre for Seismology— ANI (@ANI) December 26, 2020
मुंबई के धारावी में आज COVID-19 का एक पॉजिटिव केस दर्ज किया गया. वहीं दादर में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी.
One #COVID19 positive case detected in Mumbai's Dharavi today; no positive case reported in Dadar: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)
#Maharashtra https://t.co/aB5PZfWCfG pic.twitter.com/LOMDmTi4Fh— ANI (@ANI) December 26, 2020
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है, जो काफी खतरनाक है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते जापान ने सभी देशों से एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
उत्तराखंड में आज 13 मौतें और 374 नए #COVID19 मामले सामने आए.मामलों की कुल संख्या 89,218 हो गई जिसमें 5,444 सक्रिय मामले, 81,154 रिकवरी और 1,476 मौतें शामिल हैं.
उत्तराखंड में आज 13 मौतें और 374 नए #COVID19 मामले सामने आए।
मामलों की कुल संख्या 89,218 हो गई जिसमें 5,444 सक्रिय मामले, 81,154 रिकवरी और 1,476 मौतें शामिल हैं। pic.twitter.com/pB8RGrDuhj— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2020
केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापिस न लेने पर अड़ी हुई है। ये तीनों बिल किसानों के खिलाफ हैं इसीलिए मैंने NDA छोड़ दी है, परन्तु कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करूंगा : हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख
केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापिस न लेने पर अड़ी हुई है। ये तीनों बिल किसानों के खिलाफ हैं इसीलिए मैंने NDA छोड़ दी है, परन्तु कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करूंगा : हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख pic.twitter.com/L1Y3rUU3VT— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2020
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अध्यादेश 2020 में ऐसे संशोधन जो अध्यादेश के दंड प्रावधानों से किसानों को बाहर करने के लिए जरूरी हैं, किसानों के हितों की रक्षा के लिए विद्युत संशोधन विधेयक 2020 के मसौदे में जरूरी बदलाव: योगेंद्र यादव
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अध्यादेश 2020 में ऐसे संशोधन जो अध्यादेश के दंड प्रावधानों से किसानों को बाहर करने के लिए जरूरी हैं, किसानों के हितों की रक्षा के लिए विद्युत संशोधन विधेयक 2020 के मसौदे में जरूरी बदलाव: योगेंद्र यादव https://t.co/Qy83kSABNv— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2020
कश्मीर घाटी में अधिकतर स्थानों पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने शनिवार से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है. कई जगहों पर रात में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. इस दौरान हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचने के कारण रविवार और सोमवार को तापमान बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान हल्का कोहरा भी छा सकता है. 29 दिसंबर से एक बार फिर शहर में शीत लहर चलेगी. ठंड और कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर हैं, जहां वे दोनों ही उत्तर-पूर्वी राज्यों में नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह सांस्कृतिक और पर्यटन केन्द्र के तौर पर बटाद्रव की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही गुवाहाटी में नए मेडिकल कॉलेज और पूरे असम में नौ लॉ कॉलेजों स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा असम दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत 8 हजार पांरपरिक वैष्णव मठ को वित्तीय ग्रांट का वितरण किया जाएगा. साथ ही पार्टी नेताओं से अगले वर्ष होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. सऊदी अरब में इसी महीने की शुरुआत में Pzifer और BioNTech की तरफ से विकसित कोरोनो वायरस वैक्सीन का पहला शिपमेंट आया था. सऊदी में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 3.61 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अबतक छह हजार 168 लोगों की मौत हो चुकी है.