26 जुलाई 2005 की जानलेवा बारिश का वो खौफनाक मंजर, जब सैलाब ने रोक दी मुंबई की रफ्तार और हो गई थीं सैकड़ों जिंदगियां तबाह

आज से ठीक 14 साल पहले 26 जुलाई 2005 को आसमान से आफत की ऐसी बारिश हुई, जिसने देखते ही देखते कभी न थमने वाली मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. इस जानलेवा बारिश में सैकड़ों जिंदगियां पल भर में तबाह हो गई थीं. आलम तो यह था कि मरनेवालों की लाशें कई दिनों तक पानी में बहती रहीं.

26 जुलाई 2005 की जानलेवा बारिश (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) में रहने वाले लोगों के लिए 26 जुलाई (25th July) एक ऐसी तारीख है, जिसे चाहकर भी यहां के लोग भूला नहीं सकते. आज से ठीक 14 साल पहले 26 जुलाई 2005 (26th July 2005) को आसमान से आफत की ऐसी बारिश (Heavy Rainfall) हुई, जिसने देखते ही देखते कभी न थमने वाली मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. कुछ ही घंटों में बरसात ने ऐसा तांडव किया कि लगभग आधी मुंबई पानी (Flood In Mumbai) में डूब गई. जहां देखो वहां सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा था. जानलेवा बारिश से अपनी जान बचाने के लिए लोग यहां-वहां भाग रहे थे. हालांकि बहुत से लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन सैकड़ों अभागे ऐसे भी थे जो आखिरी बार अपनों से नहीं मिल पाए, क्योंकि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही थी.

26 जुलाई 2005 को हुई मूसलाधार बारिश (26th July 2005 Mumbai Rain) के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. जानलेवा बारिश के चलते सड़कों से लेकर राजमार्ग और रेलवे से लेकर एयरपोर्ट तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा था. बारिश के चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. स्कूल- कॉलेज बंद कर दिए गए थे.

लोग कई दिनों तक अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गए थे. घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों, कंपनियों, सड़कों और स्टेशनों में पानी भरने के चलते लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. इस जानलेवा बारिश में सैकड़ों जिंदगियां पल भर में तबाह हो गई थीं. आलम तो यह था कि मरनेवालों की लाशें कई दिनों तक पानी में बहती रहीं.

26 जुलाई 2005 की वो जानलेवा बारिश-

गौरतलब है कि 26 जुलाई 2005 की खौफनाक बारिश और उससे होनेवाली तबाही का मंजर आज भी मुंबईकरों के जहन में ताजा है. यही वजह है कि मुंबई में जब-जब मूसलाधार बारिश होती है, लोग 2005 की बारिश को याद करके कांप उठते हैं.

Share Now

\