26 जनवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा, बेटी ने पिता को मिल रहे सम्मान में कही यह बात
आज देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं....
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता (डॉ. प्रणब मुखर्जी) को मिल रहे सम्मान में कहा "मेरे पिता ने बंगाल के एक बहुत ही दूरदराज के गाँव से अपनी यात्रा शुरू की थी. किसी तरह का विकास, सड़क, बिजली नहीं थी. उन्हें स्कूल जाने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी. वहां से भारत रत्न की उपलब्धि के लिए यह एक बहुत लंबी यात्रा है."
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बे ओवल के मैदान पर खेला गया. भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की. इनकी शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को ऑल आउट कर दिया. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 324 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय गेंदबाजों की उम्दा फील्डिंग और बोलिंग ने न्यूजीलैंड टीम को 40.2 ओवरों में 234 रन के कुल योग पर समेट दिया. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिले. न्यूजीलैंड टीम की तरफ से इस मैच में टॉम लाथम ने (34), कोलिन मुनरो ने (31), रॉस टेलर ने (22), हेनरी निकोलस ने (28), कप्तान केन विलियमसन ने (20), डग ब्रैसवेल ने (57) रन बनाए. बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को 90 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपे जाने के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कई नेताओं ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है तो कई लोगों ने बधाई भी दी है. इस बीच आज अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि युवाओं को मौका दिया जा रहा है. समाजवादी पार्टी खुश है. मैं कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने एक सही निर्णय लिया.
देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा शामिल हुए है. भारत की सेनाओं ने अपने अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. जहां लोगों के सामने T-90 भीष्म टैंक, K-9 Vajra-T सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर, M 777 A2 अल्ट्रा लाइट होविट्जर जैसे युद्धक हथियारों का प्रदर्शन किया गया. इन सभी हथियारों को मुख्य युद्धक में गिना जाता है. राजपथ पर भारत ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. साथ ही आकाश मिसाइल और ट्रांसपोर्टेबल सैटेलाइट टर्मिलन भी पेश किए गए.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच बे ओवल के मैदान पर हो रहा है. भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा 87 और शिखर धवन 66 ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रन जोड़े. इनके अलावा कप्तान विराट कोहली 43, अंबाती रायडू 47 रन बनाए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 48 रन और केदार जाधव 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कश्मीर के एक ऑपरेशन में 6 आतंकवादियों को मार गिराने वाले और अपनी जान गंवाने वाले लांस नायक नजीर अहमद वानी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्वारा दिए गए पुरस्कार उनकी पत्नी और मां को मिला.
देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगे को सलामी दी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और तिरंगे को सलामी दी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने डेल्हा में अपने निवासों पर तिरंगा फहराया.
भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अब से कुछ देर में राजपथ में भव्य गणतंत्र दिवस का समारोह शुरू होगा, जहां विभिन्न राज्यों की झांकियां और सैन्य बल अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इंडिया गेट की अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
आज देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं. भारत एक ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो दुनिया के सबसे बड़े संविधान के हिसाब से चलता है. भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया गया था, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था, इसलिए उन्हें भारत के संविधान का रचयिता कहा जाता है.
भारत के सभी राज्यों के लोग इस संविधान में विश्वास रखते हैं, इसलिए यह लोकतंत्र जिंदा है. गणतंत्र दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत ही खास दिन है, क्योंकि भारत के संविधान में भारत के तमाम नागरिकों को 6 मौलिक अधिकार दिए गए हैं. 26 जनवरी 2019 की सभी बड़ी खबरें और मुख्य समाचार जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
हालांकि, दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए भीड़ इकट्ठा हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा आज परेड में मुख्य अतिथि हैं. नेल्सन मंडेला के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने हैं. आज गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण 9 बजे से दूरदर्शन पर प्रसारित होगा. आप सभी गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
वहीं, आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. दूसरा वनडे मैच माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने जीता टॉस जीत कर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से करारी मात दी थी. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त से आगे है.