जम्मू और कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद: 25 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज यानी गुरुवार को सरकार एक और कदम उठाने जा रही है.

25 Jul, 23:08 (IST)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) ने आतंकी गतिविधियों के शक में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद और अन्य चीजें बरामद की है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने में सहायता कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सलीम और मोहम्मद इकबाल के रूप में हई है. पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

25 Jul, 21:17 (IST)

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने तीन विधायकों को अयोग्य करार दिया है. इन विधायकों में आर. शंकर, रमेश जरकिहोली और महेश कुमथल्ली के नाम शामिल हैं.

25 Jul, 21:17 (IST)

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने तीन विधायकों को अयोग्य करार दिया है. इन विधायकों में आर. शंकर, रमेश जरकिहोली और महेश कुमथल्ली के नाम शामिल हैं.

25 Jul, 19:49 (IST)

सूचना का अधिकारी यानी आरटीआई (संशोधन) बिल को राज्यसभा में हरी झंडी मिल गई है. लोकसभा में पहले ही यह विधेयक पास हो चुका है.

25 Jul, 19:40 (IST)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाले एक युवक के साथ. खबर है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में मेरठ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी मेरठ (ग्रामीण), अविनाश पांडे का कहना है कि पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में फैयाज अहमद आईटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है. उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है.

25 Jul, 18:37 (IST)

तीन तलाक बिल लोकसभा में हुआ पास, पक्ष में पड़े 303 वोट.

25 Jul, 18:13 (IST)

तीन तलाक बिल के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट.

25 Jul, 17:37 (IST)

संसद सत्र 7 अगस्त तक बढ़ाया जा सकता है- सूत्र

25 Jul, 16:46 (IST)

महाराष्ट्र: आयकर विभाग की एक टीम कोल्हापुर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हसन मुश्रीफ के आवास और कारखाने में छापेमारी की.

25 Jul, 16:44 (IST)
तीन तलाक कानून बनाकर महिलाओं पर जुल्म कर रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

Read more


मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज यानी गुरुवार को सरकार एक और कदम उठाने जा रही है. मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन सरकार ने तीन तलाक विधेयक का मसौदा पेश किया था. आज लोकसभा की मंजूरी के लिए इस विधेयक को रखा जाएगा आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.  

महाराष्ट्र, मुंबई में तेज बारिश के बीच भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह भूकंप के झटके महाराष्ट्र के पालघर में महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता दर्ज हुई.

वहीं बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 81 लाख 57 हजार 700 आबादी प्रभावित हुई है. हरियाणा के हिसार, भिवानी और आस-पास के इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की होने की संभावना है.

Share Now

\