जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) ने आतंकी गतिविधियों के शक में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद और अन्य चीजें बरामद की है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने में सहायता कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सलीम और मोहम्मद इकबाल के रूप में हई है. पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जम्मू और कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद: 25 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज यानी गुरुवार को सरकार एक और कदम उठाने जा रही है.
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज यानी गुरुवार को सरकार एक और कदम उठाने जा रही है. मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन सरकार ने तीन तलाक विधेयक का मसौदा पेश किया था. आज लोकसभा की मंजूरी के लिए इस विधेयक को रखा जाएगा आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र, मुंबई में तेज बारिश के बीच भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह भूकंप के झटके महाराष्ट्र के पालघर में महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता दर्ज हुई.
वहीं बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 81 लाख 57 हजार 700 आबादी प्रभावित हुई है. हरियाणा के हिसार, भिवानी और आस-पास के इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की होने की संभावना है.