भारतीय सेना के जवानों ने बचाई 2500 पर्यटकों की जान, भारी बर्फबारी के बीच नाथुला के पास सिक्किम में फंसे से थे हजारों यात्री
बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों को भारती सेना ने बचाया (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी दिल्ली (Delhi)  समेत पूरा उत्तर भारत (North India) कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से भी नीचे बताया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर भारी बर्फबारी (Snow Fall) हो रही है. देश के कई इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर सामान्य जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है और इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और सिक्किम का रुख करने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच खबर आ रही है सिक्कम से, जहां बर्फबारी के बीच फंसे हजारों यात्रियों को सेना के जवानों ने बचा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी के बीच फंसे करीब ढाई हजार पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया है. जानकारी के मुताबिक, भारत चीन की सीमा के करीब नाथुला के पास सिक्किम में हजारों की तादात में यात्री फंसे हुए थे.

यहां भारी बर्फबारी के चलते करीब 2500 पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने में सेना को कामयाबी मिली है.यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने इलाके में छुपे आतंकवादियों को घेरा

गौरतलब है बर्फबारी के बीच सिक्कम में फंसे इन यात्रियों को सुरक्षित वहां से बाहर निकालने के बाद सेना के जवानों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और मौसम के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है.