नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरा उत्तर भारत (North India) कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से भी नीचे बताया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर भारी बर्फबारी (Snow Fall) हो रही है. देश के कई इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर सामान्य जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है और इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और सिक्किम का रुख करने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच खबर आ रही है सिक्कम से, जहां बर्फबारी के बीच फंसे हजारों यात्रियों को सेना के जवानों ने बचा लिया है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी के बीच फंसे करीब ढाई हजार पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया है. जानकारी के मुताबिक, भारत चीन की सीमा के करीब नाथुला के पास सिक्किम में हजारों की तादात में यात्री फंसे हुए थे.
यहां भारी बर्फबारी के चलते करीब 2500 पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने में सेना को कामयाबी मिली है.यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने इलाके में छुपे आतंकवादियों को घेरा
Indian Army has rescued around 2500 tourists who were stuck in Sikkim near Nathu La, close to the India-China border due to heavy snowfall pic.twitter.com/uc3NaW4n7j
— ANI (@ANI) December 29, 2018
गौरतलब है बर्फबारी के बीच सिक्कम में फंसे इन यात्रियों को सुरक्षित वहां से बाहर निकालने के बाद सेना के जवानों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और मौसम के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है.