लोकसभा चुनाव 2019: रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shivsena) की रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक मंच पर नजर आए. बीजेपी-शिवसेना की इस रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' (#MainBhiChowkidar) मुहिम को शुरु करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागादीरी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया कैंपन शुरु किया. ट्विटर (Twitter) पर 'वोट कर' (#VoteKar) कैंपेन शुरु करके पीएम ने देशवासियों से मतदान (Voting) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. इसके साथ ही इस कैंपेन का आगाज करके पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से लोगों को मतदान की अहमियत समझाने और उन्हें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध भी किया है.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बीजेपी (BJP) और विपक्ष (Oppositions) में वार-पलटवार का सियासी खेल तेज हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आगरा (Agra) में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास (Development) बनाम भ्रष्टाचार (Corruption) का है. एक ओर जहां पीएम मोदी देश के विकास के लिए आगे बढ़े हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार और सत्ता के स्वार्थ के लिए ये गठबंधन हो रहे हैं. बता दें कि अमिक शाह रविवार को आगरा में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.
जसप्रीत बुमराह के चौथे और पारी के 20 ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे. जबकि दिल्ली का स्कोर 213/6 रन है. मुंबई को मैच जीतने के लिए 214 रन बनाने हैं.
मुंबई: आईपीएल 2019 के कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच में आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और नितिश राणा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता (KKR) ने हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया. बता दें कि 182 रनों का टारगेट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4 विकेट खोकर 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. क्रिस लिन के आउट होने के बाद राणा और रॉबिन उथप्पा ने पारी को संभाला. लेकिन बाद में SRH ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. लेकिन अंतिम ओवरों में रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
Dre Russ goes ballistic at the Eden Gardens.
The @KKRiders win by 6 wickets #VIVOIPL #KKRvSRH pic.twitter.com/jBm2pF8l0R— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019
मुंबई. तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मुंबई की टीम में हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को भी मौका दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की दिल्ली में वापसी हुई है और सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी.
In other news, @mipaltan has won the toss and will bowl first at the Wankhede against the all new @DelhiCapitals #MIvDC pic.twitter.com/qTc5R3WNyV— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के मद्देनजर बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर मैं भी चौकीदार कैंपेन (Main Bhi Chowkidar ) लॉन्च किया और इस कैंपेन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) का एक बयान वायरल हो रहा है. बता दें कि 'मैं भी चौकीदार' मुहिम के बहाने सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने न तो अपना नाम बदला और न ही अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की. इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी शामिल है. कार्ति चिदंबरम को पार्टी ने तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर टिकट दिया है. इसके पहले कार्ति 2014 में शिवगंगा से संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह के पी.आर.सेथिलनथन के सामने उन्हें हर का मुंह देखना पड़ा था. शिवगंगा उनके पिता चिदंबरम का गढ़ है. चिदंबरम ने इस निर्वाचन क्षेत्र का 2004 व 2009 में प्रतिनिधित्व किया है.
Congress releases list of 10 candidates-Tariq Anwar to contest from Bihar's Katihar,BK Hariprasad to contest from Bengaluru South, Karti Chidambaram to contest from Tamil Nadu's Sivaganga & Suresh Dhanorkar to contest from Chandrapur in Maharashtra #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/9RUbnkBQ2I— ANI (@ANI) March 24, 2019
मुंबई. आईपीएल के 12वें सीजन का तीसरा मैच आज तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच होगा. एमआई और डीसी के बीच खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को रात 8 बजे शुरू होगा। बताना चाहते है कि एमआई और डीसी के बीच अब तक 22 मैच हुए हैं. जिसमें से 11 मुंबई और 11 ही दिल्ली ने जीते हैं। ऐसे में दोनों ने एक दूसरे काफी बार कड़ी टक्कर दी है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने रविवार सुबह अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन हैरान करने वाली बात थी कि इस लिस्ट में एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का नाम नदारद था. पार्टी के संस्थापक का ही नाम गायब होने की वजह से सुबह से ही समाजवादी पार्टी को आलोचना का सामना करना पड़ा रहा था वहीं, अब पार्टी की तरफ से एक संशोधित लिस्ट जारी की गई है. जिस लिस्ट में मुलायम सिंह का नाम शामिल है.
Samajwadi Party releases its list of star campaigners for second phase of elections; Mulayam Singh Yadav's name included in the second list which was missing in the first list. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/nFwx2b6GzY— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
आज से भारतीय जनता पार्टी देशभर में अपने लोकसभा चुनावी अभियान को रफ्तार देने जा रही है. पार्टी 24 और 26 मार्च को 'विजय संकल्प सभा' के माध्यम से 2019 लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10.30 बजे सहारनपुर में होंगे. वह शाकंभरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे.
हालांकि कांग्रेस ने शनिवार देर रात 38 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की है. इसमें कांग्रेस ने 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों को लोकसभा चुनाव का टिकट थमाया है, जिसमें दिग्विजय सिंह, अशोक चौहान, एम वीरप्पा मोइली और हरीश रावत का नाम शामिल है. लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच इस लिस्ट के जारी होने के बाद दिग्विजय सिंह का टिकट पक्का हो गया है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस बात की पुष्टि बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रमुख जीतू वाघाणी ने शनिवार को की है. इससे पहले बीजेपी नेता परेश रावल ने कहा था कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.