RTI संशोधन बिल पर समर्थन के लिए सोनिया गांधी से संपर्क कर सकती है सरकार: 24 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

फिर एक बार मायानगरी मुंबई में बारिश शुरू हो गई है. देर रात हुई मूसलाधार बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया.

24 Jul, 23:31 (IST)

नई दिल्ली: सरकारी सूत्रों के अनुसार, आरटीआई संशोधन विधेयक पर समर्थन के लिए सरकार सोनिया गांधी से संपर्क कर सकती है, क्योंकि सोनिया गांधी विपक्षी दलों का नेतृत्व कर रही हैं.

24 Jul, 22:56 (IST)

नई दिल्ली. देशभर में मॉब लिंचिंग और जय श्रीराम के नारों को लेकर देश की 49 जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. इसपर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि यह सही समय है कि इन लोगों ने प्रधानमंत्री (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है. ममता ने यह भी कहा कि सबको पता है कि देश में क्या हो रहा है. ममता (Mamata Banerjee) ने आगे कहा कि मैं सभी बुद्धिजीवियों का सम्मान करती हूं, मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा है, वह लोगों द्वारा वास्तविक शिकायते हैं.

24 Jul, 21:58 (IST)

कल यानी गुरुवार को ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. जहां इस विधेयक पर चर्चा की जाएगी.

24 Jul, 21:21 (IST)

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं. सभी क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन की साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं.

24 Jul, 21:07 (IST)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को बिहार व देश भर में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) व बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया. 

24 Jul, 20:52 (IST)

असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 77 लोगों की मौत

 

24 Jul, 20:15 (IST)

बिहार के दरभंगा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद, डीएम ने दिए आदेश.

24 Jul, 19:47 (IST)

मध्यप्रदेश में बीजेपी के 2 विधायकों ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में मतदान किया है. अब दोनों विधायकों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है. वे आज रात सीएम कमलनाथ के साथ डिनर करेंगे.

24 Jul, 18:34 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में एक बहुत बड़ा आधुनिक संग्राहलय बनाया जाएगा.

24 Jul, 18:04 (IST)

मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 2 विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया वोट.

Read more


फिर एक बार मायानगरी मुंबई में बारिश शुरू हो गई है. देर रात हुई मूसलाधार बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. अगर दिन में ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.  

ऐसे में बीएमसी ने खतरे वाली जगहों पर खास सर्तकता बरत रही है. वहीं अंधेरी में बारिश के कारण तीन कारों के आपस में टकराने के बाद 8 घायल हो गए हैं.

कई दिनों से चल रहे सियासी नाटक के बाद आखिरकार कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार का द एंड हो गया. विश्वास मत प्रस्ताव पर 4 दिनों की बहस के बाद मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे स्पीकर के आदेश पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. विश्वासमत में जीत के बाद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा आज राज्यपाल वजुभाई वाला से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

Share Now

\