किसान कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के तीन महीने पूरे होने पर 26 फरवरी को कृषि मंत्रालय का घेराव करने का ऐलान बुधवार को किया.
पंजाब के लुधियाना में कोरोना के चलते इनडोर सभाओं में 100 और आउटडोर में 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत मिली है.
Ceiling of 100 and 200 persons on various indoor and outdoor social/religious/sports/entertainment/educational/ cultural/religious gatherings would be strictly enforced from 1st March 2021 in Ludhiana district: District Magistrate, Ludhiana, Punjab#COVID19— ANI (@ANI) February 24, 2021
महाराष्ट्र के लातूर जिले में 27-28 फरवरी को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जनता कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.
तमिलनाडु महिला आईपीएस के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर 6 सदस्यीय जांच समिति गठित
Tamil Nadu: Home Department constitutes a 6-member enquiry committee following a complaint of a woman IPS officer, alleging sexual harassment by Rajesh Das, Special DGP (Law and Order); Das kept on compulsory wait.— ANI (@ANI) February 24, 2021
कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 200 नए केस पाए गए. वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है 115 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Delhi reports 200 new #COVID19 cases, 115 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours.
Total cases 6,38,373
Total recoveries 6,26,331
Death toll 10,905
Active cases 1137 pic.twitter.com/6THSFwVd7f— ANI (@ANI) February 24, 2021
महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना के 1479 नए केस मिले पाए गए. वहीं 4 मरीजों की मौत हुई है.
Maharashtra reported 8,807 new COVID-19 cases, 2,772 discharges, and 80 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 21,21,119
Total recoveries: 20,08,623
Active cases: 59,358
Death toll: 51,937— ANI (@ANI) February 24, 2021
ममता सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और 2 अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया. इन राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.
Bengal govt makes it mandatory for passengers travelling in flights from Maharashtra, Kerala and 2 other states to produce negative COVID-19 report: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को प्रवेश देने के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के लिए उन्नाव के निजी मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
SC imposes Rs 5 crore fine on private medical college in Unnao, UP, for violating regulations while granting admission to students— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8807 नए केस पाए गए. वहीं 80 मरीजों की मौत हुई है.
Maharashtra reported 8,807 new COVID-19 cases, 2,772 discharges, and 80 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 21,21,119
Total recoveries: 20,08,623
Active cases: 59,358
Death toll: 51,937— ANI (@ANI) February 24, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने COVID-19 पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने COVID-19 पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/mDkhb3lFcy— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2021
आज भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच डे नाइट होगा, जो दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. वहीँ इस स्टेडियम का उद्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और बीसीसीआई के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत करने उतरेगी. इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में हराया था जबकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. आज शुरू होने वाले मैच में देखना है की बाज़ी कौन मार पाता है
वहीँ पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों ने आम जनता के साथ-साथ सभी का बुरा हाल कर दिया है लोगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोगों को अपनी गाड़ियों के टैंक फुल कराने में पसीने छूट रहे हैं. देश में पेट्रोल की कीमत जहां 100 रुपये के पार चली गई है तो वहीं दूसरी तरफ डीजल के दाम कई शहरों में 90 रुपये के आसपास पहुंच गया है. इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने केन्द्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल पर इंडायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर) में कटौती की जाए, जिससे कीमतों को घटाया जा सके. शक्तिकांत दास ने ये बातें 3 से 5 फरवरी के बीच हुई एमपीसी की बैठक में कही. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि तेल के ऊपर से टैक्स को धीरे-धीरे कम करना जरूरी है ताकि कीमतों का दबाव हटाया जा सके.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमाओं पर किसान आंदोलन का 92वां दिन है. किसान आज 'दमन विरोधी दिवस' मना रहे हैं, जिसमें किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध किया जाएगा. इस दिन सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. इस बात पर जोर दिया जाएगा कि किसानों का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ कोई 'दमनकारी कार्रवाई' नहीं की जाए. इससे पहले मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसानों द्वारा पगड़ी सम्भाल दिवस मनाया गया. सिंघू बॉर्डर पर शहीद भगत सिंह के परिवार के सदस्य भतीजे अभय संधू, तेजी संधू, अनुस्प्रिया संधू और गुरजीत कौर आदि उपस्थित रहे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज हुगली जिले के चिनसुरह में जनसभा करेंगी. ये जनसभा वहां के डनलप मैदान में आज दोपहर 1 बजे होगी. इसी मैदान पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभा की थी. ममता की रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. आज होने वाली सभा में ही क्रिकेटर मनोज तिवारी टीएमसी में शामिल होंगे.