मुंबई में चोरी के आरोप में 24 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - IANS )

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में लॉकडाउन के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. विले पार्ले (Vile Parle) इलाकें में सोमवार को चोरी (Thief) करने के आरोप में एक 24 वर्षीय युवक की पिटाई के बाद मौत हो गई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामलें की जांच में जुटी हुई है. अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली है.

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने 24 वर्षीय युवक पर चोरी का आरोप लगाकर खूब पीटा. इस बीच सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी और युवक को बचाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित के माँ और भाई उसे कूपर अस्पताल ले गए. जहां आज तड़के 4 बजे युवक ने दम तोड़ दिया. कोरोना हेल्प लाइन नंबर पर महाराष्‍ट्र से आए दो कामगारों की सूचना देने पर बिहार में युवक की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देखकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. मृतक का बड़ा भाई इस पूरी घटना का प्रमुख गवाह बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि एक ऐसी ही घटना में एक स्कूल बस चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे बोईसर (Boisar) में एक प्रतिद्वंद्वी के उकसावे पर भीड़ ने बस चालक की पीटपीटकर जान ले ली. जांच में पता चला कि अंधी भीड़ का शिकार चालक पर लगाया गया चोरी का इल्जाम झूठा था.