Indian Citizenship: पाकिस्तान से गुजरात आए 24 हिंदुओं को मिली भारतीय नागरिकता

Pakistani Hindu Get Indian Citizenship, राजकोट, 12 अगस्त: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को उन 24 पाकिस्तानी हिंदुओं को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा, जो राजकोट में लंबे समय तक वीजा पर भारत में रह रहे थे और उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था. सभी 24 लोगों को संबोधित करते हुए, संघवी ने कहा: "मैं इस बड़े देश के भाइयों और बहनों के रूप में आप सभी का स्वागत करता हूं .. आशा है कि हम सभी की तरह, आप भी विकास के पथ पर शामिल होंगे, और हम आप सभी से वादा करते हैं कि हम आप सभी के विकास और प्रगति के लिए हम समर्थन का विस्तार करेंगे."

भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद 22 वर्षीय पाकिस्तानी हिंदू केसरभाई संकल्पचंद ने इसे अपने जीवन का सबसे खुशी का क्षण बताते हुए कहा: "अब मैं अपना स्नातक पूरा करने और अपने देश भारत में अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम होऊंगा"

इससे पहले 15 जून 2022 को पाकिस्तान से गुजरात आए 17 हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई थी. प्रशासन ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागले ने पाकिस्तान से आए 17 हिंदुओं को नागरिकता से संबंधित पेपर सौंपे. इस दौरान कलेक्टर संदीप सागले ने इन शरणार्थियों से बातचीत भी की. इस मौके पर शरणार्थियों ने अहमदाबाद जिला प्रशासन को उन्हें जल्द से जल्द भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, वे सभी भारत में शांति का अनुभव कर रहे हैं.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने 22 दिसंबर 2021 को राज्यसभा में बताया था कि ऑनलाइन मॉड्यूल के मुताबिक 14 दिसंबर से गृह मंत्रालय के पास दूसरे देशों से आए लोगों की तरफ से भारतीय नागरिकता के लिए 10,635 आवेदन पेंडिंग थे. इनमें से 7,306 आवेदन पाकिस्तान से आए हिंदुओं के थे. अकेले राजस्थान में ही 25,000 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से कई को 10 साल से अधिक का समय हो गया है.