बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है. राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची है. वही अब तक कोविड-19 से 54 लोगों की जान गई है
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बिहार में 8000 के पार, अब तक 54 मौतें: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पांच सौ से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली: पुरी (Puri) के जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पांच सौ से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा गुजरात (Gujarat) के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) रथयात्रा के लिए अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ जी मंदिर पहुंचे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी.
वहीं बीती रात को पटना शहर के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार पांच सौ रूपये लूट लिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर खंगाली जा रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सोमवार को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह राज्य में किसी विधायक के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला है. सूत्रों के अनुसार उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी वायरस से संक्रमित है. हाल ही में विधायक अमेरिका की यात्रा से लौटे थे और कुछ दिनों तक पृथकवास में रहे.