कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बिहार में 8000 के पार, अब तक 54 मौतें: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पांच सौ से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

23 Jun, 23:59 (IST)

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है. राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची है. वही अब तक कोविड-19 से 54 लोगों की जान गई है

23 Jun, 23:33 (IST)

कोविड-19 के पुणे में पिछले 24 घंटों में 820 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 13 की मौत हुई है. पुणे स्वास्थ विभाग के अनुसार अब तक कोरोना के 1685 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि कोविड-19 से 617 लोगों की जान गई है.

23 Jun, 22:34 (IST)

कोरोना के मुंबई में 846 नए मरीज पाए गए हैं. वही इस महामारी के चलते लोगों की मौत हुई है.

23 Jun, 22:01 (IST)

कोरोना के तेलंगाना में 879 नए मरीज पाए गए हैं, वही 219 लोग डिस्चार्ज हुए है. जबकि 3 लोगों की जान गई है.

23 Jun, 21:34 (IST)

ओक्साका, मैक्सिको में रिक्टर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे

23 Jun, 21:30 (IST)

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 576 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले और 515 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. जबकि 19 की मौत हो गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6189 है, मौत का आंकड़ा बढ़कर 588 और अब तक डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़कर 12,116 हो गई है.

23 Jun, 21:29 (IST)

महाराष्ट्र में एक दिन में 3214 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले है. जबकि 248 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ 1925 को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,39,010 हो गए है. जिनमें 69,631 मरीज ठीक हुए है और 6531 मौतें शामिल हैं.

23 Jun, 21:05 (IST)

आरजेडी के 5 विधान परिषद सदस्य JDU में शामिल हो गए है. जिनका जनता दल-यूनाइटेड में स्वागत किया गया

23 Jun, 20:52 (IST)

मणिपुर के पूर्व सीएम करम इबोबी सिंह के खिलाफ सीबीआई ने 332 करोड़ रुपये के कथित घपले की मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए मंगलवार को समन जारी किया है

23 Jun, 20:06 (IST)

दिल्ली में कोरोना के 3947 नए मरीज पाए गए गए हैं. वहीं 68 की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार दिल्ली में अब ता कोविड-19 के 66602 माले पाए जा चुके है. जबकि 24988 एक्टिव है. वहीं अब तक 2301 लोगों की मौत हुई है.

Read more


नई दिल्ली: पुरी (Puri) के जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पांच सौ से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा गुजरात (Gujarat) के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) रथयात्रा के लिए अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ जी मंदिर पहुंचे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी.

वहीं बीती रात को पटना शहर के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार पांच सौ रूपये लूट लिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर खंगाली जा रही है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सोमवार को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह राज्य में किसी विधायक के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला है. सूत्रों के अनुसार उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी वायरस से संक्रमित है. हाल ही में विधायक अमेरिका की यात्रा से लौटे थे और कुछ दिनों तक पृथकवास में रहे.

Share Now

\