कोलकाता पुलिस ने ड्रग केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह के साथ उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया.
Kolkata Police arrest BJP leader Rakesh Singh and his both sons for obstructing and interfering in the Police investigation. The BJP leader has been arrested from Burdwan while his sons have been arrested from his Kolkata residence.— ANI (@ANI) February 23, 2021
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम पर मंथन के लिए चुनाव आयोग ने कल दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त समेत दोनों चुनाव आयुक्त और अन्य अधिकारी आगामी चुनावों की तारीखों पर मंथन करेंगे
शिरडी के साईं मंदिर में सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु. नाइट कर्फ्यू में बदलाव हुआ.
जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां कोरोना मामलों की कुल संख्या 126,019 हो गई, इस बीच और 62 मरीज से ठीक हुए, जिससे यहां ठीक होने वालों की कुल संख्या 123,298 हो गई.
ड्रग्स मामले में कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है.
#UPDATE | West Bengal: BJP leader Rakesh Singh arrested by Kolkata Police from Galsi in Purba Bardhaman district, say Kolkata Police https://t.co/k3OrBYOksr— ANI (@ANI) February 23, 2021
टूलकिट केस में दिशा रवि तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. दिल्ली कोर्ट से आज ही मिली है जमानत.
#UPDATE | Toolkit case: Disha Ravi released from Delhi's Tihar jail, says a jail officialDisha was granted bail by a court earlier today. https://t.co/WMsimvYYcZ— ANI (@ANI) February 23, 2021
कोरोना के राजस्थान में आज 76 नए केस पाए. वहीं इस महामारी से 87 मरीज ठीक हुए.
Rajasthan reported 76 new COVID-19 cases and 87 recoveries today, as per State Health Department
Total cases: 3,19,702
Total recoveries: 3,15,722
Death toll: 2,785
Active cases: 1,195— ANI (@ANI) February 23, 2021
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी सरकार का उद्देश्य किसानों के बाजार को नष्ट करना और उन्हें उपज का सही मूल्य नहीं देना है.
BJP govt's aim is to destroy farmers' market & not get them right price for produce: Congress leader Rahul Gandhi. #FarmLaws— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2021
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया.
Night curfew imposed in #Aurangabad city of Maharashtra till March 8 amid rising #COVID19 cases: police— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2021
गुजरात को आज़ाद करवाना है. गुजरात भी बंधन में है. वहां के लोग बाहर निकलना चाहते हैं तो उनपर मुकदमें होंगे और जेलों में बंद होंगे. आंदोलन जारी रहेगा। आपकी एक नज़र खेत पर रहनी चाहिए दूसरी नज़र दिल्ली में आंदोलन पर और तीसरी नज़र संयुक्त किसान मोर्चे पर: राकेश टिकैत, चुरू में
गुजरात को आज़ाद करवाना है। गुजरात भी बंधन में है। वहां के लोग बाहर निकलना चाहते हैं तो उनपर मुकदमें होंगे और जेलों में बंद होंगे। आंदोलन जारी रहेगा। आपकी एक नज़र खेत पर रहनी चाहिए दूसरी नज़र दिल्ली में आंदोलन पर और तीसरी नज़र संयुक्त किसान मोर्चे पर: राकेश टिकैत, चुरू में pic.twitter.com/7YHySIlczP— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
पेट्रोल और डीज़ल: दो दिन राहत के बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई है और दोनों ही 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुए हैं. जहाँ पेट्रोल 90.62 पैसे प्रति लीटर था तो वह अब 90.97 पैसे हो गया है. तो वही एक लीटर डीज़ल का दाम 81.01 रुपये प्रति लीटर था, वह आज दो दिन बाद फिर 35 पैसे महंगा होकर 81.36 पैसे हो गया है. जहाँ एक जनवरी 2021 को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 71 पैसे थी. वहीं डीजल की कीमत 73 रुपए 87 पैसे थी. लेकिन आज 23 फरवरी 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 97 पैसे और डीजल की कीमत 81 रुपए 36 पैसे है. यानी इन 54 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7 रुपए 22 पैसे और डीजल सात रुपए 45 पैसे महंगा हुआ है. पेट्रोल और डीज़ल के डा,दामो में बढ़ोतरी आम जनता को बहुत परेशान कर रही है.
वही कोयला घोटाले पर सीबीआई के एक्शन से ममता सरकार और ममता का परिवार हिला हुआ है. कोयला घोटाले में सीबीआई का एक्शन और सियासत दोनों रफ्तार पकड़ रहे हैं. सोमवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा की बहन मेनका से कोयला घोटाले में करीब तीन घंटे पूछताछ की गई और आज नंबर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी का है. सीबीआई आज कोयला चोरी घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे 188A, हरीश मुखर्जी रोड स्थित उनके घर पहुंचेगी. सूत्रों के हवाले से सीबीआई की टीम उमेश कुमार एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस सीबीआई, के नेतृत्व में तकरीबन 5,6 सदस्यों की टीम जिसमे दो महिला सीबीआई अफसर शामिल होंगी. सीबीआई ने सीआरपीसी 160 का नोटिस देकर उन्हें 21 तारीख को ही पूछताछ के लिए नोटिस दिया था. इसके जवाब में रुजिरा ने 23 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के बीच उनके घर पर सीबीआई को आने के लिए जवाब भेजा था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बड़ी खबर है की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए भारत ने अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इमरान खान श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से भारत से अनुरोध किया गया था कि भारतीय एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के एयर स्पेस के इस्तेमाल श्रीलंका दौरे के लिए कर पाएंगे. गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किर्गिस्तान दौरे के लिए अपने एयर स्पेस की इजाजत दी थी. हालांकि, दबाव के चलते पीएम मोदी ने अपने रूट को बदल दिया था.
वहीँ महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार से लेकर लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है. सरकार लोगों से सावधानी बरतने की बात कर रही है और कह रही है लापरवाही करने पर दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. सरकार की इस चेतवानी को आम लोगों तो मान रहे हैं लेकिन शायद जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के लिए इसके कुछ और ही मायने हैं. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस के बीच जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की लापरवाही खुलकर सामने आई है.