चेन्नई. मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
23 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: आईपीएल 2019: पहले मुकाबले में चेन्नई 7 विकेट से जीता, बेंगलुरु को लगातार सातवें मैच में हराया
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही देशभर की सभी पार्टियां अपनी रणनीति के साथ आगाज कर चूंकि हैं...
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही देशभर की सभी पार्टियां अपनी रणनीति के साथ आगाज कर चूंकि हैं. आज बीजेपी अपनी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में झारखंड, गुजरात, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, गोवा और मध्यप्रदेश के करीब 50 प्रत्याशियों की लिस्ट हो सकती है. इसके अलावा बिहार में एनडीए अपने 40 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है.
पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट मिल सकता है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 36 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी. वहीं आज से आईपीएल सीजन 12 का आगाज होगा.
इस मुकाबले की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि जम्मू-कश्मीर सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है.