उत्तर प्रदेश: योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, इन 18 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, इन्हें मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
यूपी में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) के मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) बुधवार को हो गया. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छह कैबिनेट मंत्रियों, छह राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 11 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यूपी सरकार में 23 विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इनमें 6 को प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. एक राज्यमंत्री को स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. वहीं, 16 नए राज्यमंत्री बनाए जा रहे हैं, इसमें 6 स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं और 11 नए राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

राज्य मंत्री के रूप में जिन नेताओं ने शपथ ली उनके नाम हैं, अनिल शर्मा, महेश गुप्ता,आनंद स्वरूप शुक्ला, विजय कश्यप, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रामशंकर सिंह पटेल, अजीत सिंह पाल, गिराज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदय भान सिंह, रवीन्द्र जायसवाल, महेश गुप्ता, आनंद शुक्ला, कपिलदेव अग्रवाल. स्वतंत्र प्रभारी के राज्यमंत्रियों.. महेन्द्र सिंह (ग्राम्य विकास), सुरेश राणा (गन्ना), भूपेन्द्र सिंह चौधरी (पंचायती राज) और अनिल राजभर (खाद्य प्रसंस्करण) को प्रोन्नति देते हुए कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलायी गई. वहीं, भोगांव से विधायक राम नरेश अग्निहोत्री तथा घाटमपुर से विधायक कमला रानी वरुण को सीधे कैबिनेट में जगह दी गयी है.

यह भी पढ़ें:- पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगाया आरोप, कहा- शर्मनाक तरीके से पीछे पड़ी है सरकार

गौरतलब हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात और उसके एक दिन बाद राज्यपाल के दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भेंट करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होने की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं. प्रदेश के कई मंत्रियों के हाल में हुए लोकसभा चुनाव में जीतने और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बर्खास्त होने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी.