कोरोना के असम में 1272 नए मरीज पाए गए: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

23 Aug, 23:48 (IST)

असम में पिछले 24 घंटों 18435 लोगों के टेस्ट किए गए. जिनमें 1272 कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

23 Aug, 23:03 (IST)

कोरोना महामारी के कारण पश्चिम रेलवे पर राजस्व का कुल नुकसान 2,255 करोड़ रुपये से ऊपर अब तक हुआ

23 Aug, 22:29 (IST)

गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया

23 Aug, 22:13 (IST)

पश्चिम बंगाल में आज कुल 3,274 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल मामलों की संख्या 1,38,870 हो गई है, जिसमें 28,069 सक्रिय मामले और 2,794 मौतें शामिल हैं. राज्य में अब तक 1,08,007 मरीज रिकवर कर चुके हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग

23 Aug, 21:51 (IST)

राजस्थान में कोरोना के 1345 नए मामले दर्ज किए गए, इसके साथ ही 11 लोगों की मौत हुई हैं.

23 Aug, 20:53 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची सीबीआई की टीम

23 Aug, 20:47 (IST)

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की बात की रिपोर्ट को गलत बताया है.

23 Aug, 20:13 (IST)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10441 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 258 लोगों की मौत हुई हैं.

23 Aug, 19:52 (IST)

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि वे पार्टी प्रेजिडेंट के रूप में बनी रहे. हालांकि पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी सिर्फ आपके और राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित हैं.

23 Aug, 19:42 (IST)

कर्नाटक में कोरोना के रविवार को 5938 मरीज पाए गए, इसके साथ 68 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4683 हो गई हैं.

Read more


देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. भारत में अबतक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कोरोना के 69,874  नए मरीज सामने आए और 945 लोगों की मौतें हो गई. इनमें से रिकॉर्ड 63,631 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं. इससे देश में रिकवरी दर लगभग 74.69 प्रतिशत हो गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मोबाइल फोन की दुनिया में एक वक्त सबसे पॉपलुर और आकर्षक ब्रांड रहा ब्लैकबैरी पिछले कुछ एक दशक में मानो गायब ही हो गया था. लेकिन अब इस ब्रांड के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. ब्लैकबैरी एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में अपनी वापसी के लिए तैयार है. हालांकि अभी तक नए मोबाइल फोन के रिलीज को लेकर कोई तय वक्त आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2021 के पहले सप्ताह में लॉन्च हो जाएगा.

Share Now

\