महाराष्ट्र: मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्तिथ एक माल में आग लग गई. राहत भरी खबर यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.
मुंबई: नागपाड़ा इलाके में स्तिथ एक माल में लगी आग : 22 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4.36 लाख के करीब मामले दर्ज किए गए है जबकि बीते दिन तक 6,839 लोगों की मौत हुई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, अर्जेंटीना, स्पेन, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
विश्वभर में अबतक 4.14 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 11.35 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, तो वहीं 3.9 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 94.36 लाख से अधिक लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज दोपहर 12 बजे कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. गाल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. मोदी की ये पूजा काफी अहम मानी जा रही है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी की रैली के लिए व्यवस्था की गई है.