मुंबई: नागपाड़ा इलाके में स्तिथ एक माल में लगी आग : 22 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

22 Oct, 23:51 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्तिथ एक माल में आग लग गई. राहत भरी खबर यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.

22 Oct, 23:22 (IST)

आईपीएल 2020 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया.

22 Oct, 23:02 (IST)

पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने निजी सुरक्षाकर्मियों को वर्दी में लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दे दी है.

22 Oct, 23:02 (IST)

पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने निजी सुरक्षाकर्मियों को वर्दी में लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दे दी है.

22 Oct, 22:54 (IST)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर राज्य सरकार के साथ फिर से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज चालू हो चुके थे. कुछ आधारभूत संरचना, कुछ कर्मचारियों में कमी थी, जिसपर तेजी से काम चल रहा था. अब उन पर रोक लगा दी गई है, अब वहां बच्चे एडमिशन नहीं ले सकेंगे.

22 Oct, 22:46 (IST)

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1,128 नए कोविड-19 मामले सामने आये है और 1,292 मरीज डिस्चार्ज हुए है. इसके साथ अब कुल मामलों की संख्या 1,54,495 हो गई है, जिसमें 10,009 सक्रिय मामले, 1,42,798 डिस्चार्ज और 1,688 मौते शामिल हैं.

22 Oct, 22:34 (IST)

आईपीएल 2020 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं.

Read more


देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4.36 लाख के करीब मामले दर्ज किए गए है जबकि बीते दिन तक 6,839 लोगों की मौत हुई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, अर्जेंटीना, स्पेन, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

विश्वभर में अबतक 4.14 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 11.35 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, तो वहीं 3.9 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 94.36 लाख से अधिक लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज दोपहर 12 बजे कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. गाल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. मोदी की ये पूजा काफी अहम मानी जा रही है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी की रैली के लिए व्यवस्था की गई है.

Share Now

\