Lok Sabha Election Results 2019: आज यानी गुरुवार का दिन समस्त देशवासियों और देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज यह साफ हो जाएगा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की भावी सियासी तस्वीर क्या होगी? इसके साथ ही इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि देश के करोड़ों मतदाताओं ने अगले पांच सालों के लिए किसे अपने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के तौर पर चुना है. लोकसभा चुनाव के परिणामों (Lok Sabha Election Result 2019) का बेसब्री से इंतजार कर रही देश की तमाम जनता और राजनीतिक पार्टियों का इंतजार आज आखिरकार खत्म हो ही जाएगा. बता दें कि आज सुबह 8 बजे से लोकसभा की 542 संसदीय सीटों के लिए मतगणना शुरु हो रही है. इसके अलावा देश के चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही वोटों की गिनती की जानी है.
ऐसा पहला बार हो रहा है जब ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान भी किया जा रहा है. इसकी की वजह से देर शाम तक चुनाव के परिणाम आने की संभावना है. लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही यह साफ हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी और विपक्ष के बीच छिड़ी इस चुनावी जंग में जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा?