22 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: नेपाल में स्कूली शिक्षा में शामिल किया जाएगा योग
22 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
बिहार में चमकी बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला कहीं रुकता नहीं दिख रहा है. पूरे राज्य में इस बीमारी की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या 150 का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि सिर्फ मुज्जफरपुर में मरने वालों का आंकड़ा 124 है. चमकी बुखार के कारण बिहार में हाहाकार मचा है और अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद भी हालात तनापूर्ण बने हुए हैं. इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. कल भाटपारा में BJP कार्यकर्ताओं के शव पहुंचने के बाद हिंसा भड़क उठी. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव भी किया गया. आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य का दौरा करेगा.