तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरि जिले में एयरफोर्स अकैडमी के पास केमिकल फैक्ट्री में आग लगी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
तेलंगानाः मेडचल मलकाजगिरि जिले में एयरफोर्स अकैडमी के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी आग: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. दुनियाभर में अबतक कुल 2.30 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब आठ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 66.05 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले आए और 5785 लोगों की जान चली गई.
देश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति का ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक यानी गणेश चतुर्थी को शुरु होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. हालांकि कोरोना संकट के चलते इस साल गणेश उत्सव अलग रुप में मनाया जाएगा. गणेशोत्सव समारोह में मुंबई के लालबाग समेत पुणे और अन्य शहरों में हमेशा की तरह 15 फीट से अधिक वाली विशाल मूर्तियां नजर नहीं आएंगी. वहीं ज्यादातर मंडल भक्तों के लिए ऑनलाइन आरती, पूजा और दर्शनों की व्यवस्था करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इंटरनेट कंपनी गूगल अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट जारी करती है, ताकि यूजर्स का इन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर हो सके. इसके साथ ही कंपनी ने अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे किसी भी एंड्रॉइड एप पर पासवर्ड के ‘ऑटो फिल’ यानी अपने आप पासवर्ड लिखे जाने की सुविधा मिल पाएगी.