मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को एस. नलिनी के पैरोल को तीन हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सात दोषियों में से एक है. उन्होंने अदालत में एक माह का विस्तार देने के लिए याचिका दाखिल किया था, ताकि वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियों को कर सके.नलिनी ने कहा कि वह शादी का इंतजाम अभी तक नहीं कर पाई है, क्योंकि उनकी बेटी लंदन में रहती है और अगले महीने भारत आने वाली है.(IANS इनपुट के साथ)
Mumbai Airport issues statement finally :
SpiceJet aircraft flight SG634 was holding on taxiway N1 reported the presence of a man on runway 27. He was picked up from the runway by CISF.— Tarun Shukla (@shukla_tarun) August 22, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर शाम जी-7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंच गए. पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-वेस ले ड्रियन ने उनका स्वागत किया. भारतीय समुदाय भी बड़ी संख्या में मोदी को देखने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा.
France: Prime Minister Narendra Modi welcomed by Indian community at Charles de Gaulle Airport in Paris. PM Modi is on a two-day visit to the nation pic.twitter.com/LrU11gH48Y— ANI (@ANI) August 22, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गये. पेरिस पहुंचने के तकरीबन दो घंटे बाद ही उनकी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हो गई.
France: Prime Minister Narendra Modi meets France President Emmanuel Macron at Château de Chantilly. Delegation-level talks between India & France will be held soon pic.twitter.com/9yhpxHNTCR— ANI (@ANI) August 22, 2019
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की ओर से दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख तय की. खान ने अपने खिलाफ दर्ज कराई गई 27 एफआईआर रद्द करने के लिए यह याचिका दायर की है. न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति राजबीर सिंह की पीठ ने आजम खान के वकील आर के जैन के अनुरोध पर 29 अगस्त की तारीख तय की.
बिहार में बढ़ते अपराध और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर आए बयान को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) सितंबर के दूसरे सप्ताह से व्यापक जन आंदोलन करेगी. पार्टी प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यहां गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने संवाददाताओं के सामने छपरा में दारोगा और सिपाही की हत्या समेत अपराध की अन्य घटनाओं पर सरकार को घेरते हुए पार्टी की ओर से दोनों मृतक के परिजनों को 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.(IANS इनपुट के साथ)
बंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को पुलिस को महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 1,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ पांच दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। जस्टिस एस. सी. धर्माधिकारी और जस्टिस एस. के. शिंदे की बेंच ने प्रथमदृष्टया साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों को संबंधित कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा.मुंबई के एक कार्यकर्ता सुरिंदर एम. अरोड़ा द्वारा दाखिल पीआईएल (जनहित याचिका) में दोनों पवार के अलावा, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल समेत कई जानेमाने नेताओं, सरकारी और बैंक अधिकारियों का नाम हैं.इन पर राज्य के शीर्ष सहकारी बैंक को 2007 से 2011 के बीच 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.(IANS इनपुट के साथ)
मध्यप्रदेश में पाकिस्तान के लिए जासूसी और आतंकी फंड जुटाने का भंडाफोड़ हुआ है, इस मामले में आतंक-रोधी दस्ते ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. ये लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकवादियों के लिए धन जुटाते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम सतना जिले में आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने दबिश देकर पांच लोगों को हिरासत में लिया। ये सभी सीमा पार आतंकवादियों के लिए भारत से धन जुटाकर पाकिस्तान भेजते थे.
मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरुवार को दक्षिण मुंबई में स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे. वह करीब साढ़े आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रात 8 बजकर 15 मिनट पर ईडी दफ्तर से बाहर निकले.
ISRO: First Moon image captured by #Chandrayaan2 #VikramLander taken at a height of about 2650 km from Lunar surface on August 21, 2019. Mare Orientale basin and Apollo craters are identified in the picture. pic.twitter.com/eKTncvjexT— ANI (@ANI) August 22, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम INX मीडिया केस में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं. सीबीआई और ईडी पिछले दो दिनों से पूर्व वित्त मंत्री की तलाश कर रही थी. गौरतलब है कि अब गुरुवार यानि आज सीबीआई पी. चिदंबरम को कोर्ट में पेश करेगी और न्यायिक हिरासत की मांग करेगी.
बता दें कि पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और आज जमानत याचिका भी दाखिल कर सकते है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के लिए रवाना होंगे. मिली जानकारी के अनुसार यूएई और बहरीन भी जाएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मैदान में रैली करने के बाद तुगलकाबाद पहुंचे और वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Police: Bhim Army Chief, Chandrashekhar Azad was arrested, yesterday. An FIR has been registered under IPC sections 147, 149, 186, 353, 332 at Govindpuri police station. Other protestors are also in police custody, further investigation underway. pic.twitter.com/EMDKwylkjI
— ANI (@ANI) August 22, 2019
कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से आज यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि राज ठाकरे सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. पूछताछ से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.