मुंबई: तुलिंज पुलिस ने अपने वीजा और पासपोर्ट की समाप्ति के बाद अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.
मुंबई- तुलिंज पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया: 21 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बैठक में किसानों के मुद्दों, अर्नब गोस्वामी चैट लीक और कोविड-19 महामारी पर चर्चा करेगी. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि यह बैठक वर्चुअल आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. हजारों किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिसमें तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई है. कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से जुड़ी गुप्त सूचना लीक करने को देशद्रोह बताया और मामले की तत्काल जांच की मांग की.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथबीती रात (बुधवार) की शाम पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में पांच राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. आगामी समय में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाड और पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समीक्षा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बुधवार की शाम सात बजे से केंद्रीय मुख्यालय पर बैठक शुरू हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, सीटी रवि, डी. पुरंदेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभी महासचिवों ने राज्यों में चुनावी अभियानों को लेकर अपनी राय दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. उत्तर भारत के में ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है, तो वहीं कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो गई है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने 23 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.