झारखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले दर्ज किए गए है. इस तरह प्रदेश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के झारखंड में 3 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45 हुई: 20 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में इस समय कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17,615 है, जिनमें से 559 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बताते चलें कि देश में उन राज्यों या शहरों में थोड़ी रियायत दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 मामलों में सफलतापूर्वक कमी की है.
देश और दुनिया में कोरोना वायरस माहामारी का कहर है. इस घातक बिमारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इस समय कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17,615 है, जिनमें से 559 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बताते चलें कि देश में उन राज्यों या शहरों में थोड़ी रियायत दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 मामलों में सफलतापूर्वक कमी की है. लेकिन सरकार से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के इन संकेतों के बावजूद कहा गया है कि लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की ओर से पहले ही फैसला किया जा चुका है कि 20 अप्रैल से निर्माण के कामों को करने की छूट दी जाएगी. वहीं, मध्य प्रदेश लॉकडाउन में छूट को लेकर शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटा गया गया है. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की छूट को लेकर सरकार ने कहा है कि संक्रमण मुक्त जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी तरह के काम चालू होंगे. उसके बाद जहां हॉटस्पॉट है वहां छोड़ कर बाकी जगह भी काम चालू होंगे तथा इंदौर, भोपाल और उज्जैन जैसे गहन संक्रमण वाले जिलों को कोई छूट नहीं दी जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यों, सिंचाई परियोजनाओं समेत कई सार्वजनिक क्षेत्रों में काम की इजाजत दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी इसके बाद किसी आर्थिक गतिविधि को इजाजत देने पर फैसला किया जा सकता है.