Coronavirus Cases Update in Telangana: तेलंगाना में 24 घंटे में 2,058 ने कोरोना को दी मात, 1967 नए मामले दर्ज
तेलंगाना में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान जितने नए मामले दर्ज हुए उससे कहीं ज्यादा संख्या में लोग इस घातक कोरोनावायरस से उबरे. राज्य में 1,967 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1,85,833 हो गई है. इस दौरान 9 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,100 हो गई.
हैदराबाद, 27 सितंबर : तेलंगाना में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान जितने नए मामले दर्ज हुए उससे कहीं ज्यादा संख्या में लोग इस घातक कोरोनावायरस (Coronavirus) से उबरे. राज्य में 1,967 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1,85,833 हो गई है. इस दौरान 9 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,100 हो गई. यहां की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.57 प्रतिशत के मुकाबले 0.59 प्रतिशत है.
इसी अवधि में 2,058 लोग ठीक होने के साथ अब तक इस वायरस से मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 1,54,499 हो गई है. इसके साथ ही यहां रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत के 82.39 प्रतिशत के मुकाबले 83.13 प्रतिशत हो गई है. अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30,234 है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के कार्यालय से जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 50,108 परीक्षण किए गए. इसके साथ ही राज्य ने अब तक 28,50,869 नमूनों का परीक्षण कर लिया है. कुल 17 सरकारी प्रयोगशालाएं, 43 निजी प्रयोगशालाएं और 1,076 रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्र परीक्षण में जुटे हुए हैं.